दुनिया में ऐसे काफी अजीबोगरीब लोग मौजूद हैं जो काफी हैरतअंगेज काम करके सभी को हैरत में डाल देते हैं. अब आज हम आपको थायलैंड के एक ऐसे शख्स के बारें में आपको बताएंगे जो 8 पत्नियों के साथ एक ही घर में एक साथ रहते हैं.
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम ऑन्ग डैम सोरोट हैं जो थायलैंड के रहने वाले हैं. इस शख्स की 8 पत्नियां हैं और ये व्यक्ति सभी पत्नियों के साथ एक ही घर में रहता है.
थायलैंड में रहने वाले ये शख्स टैटू आर्टिस्ट हैं जिनकी 8 पत्नियां है. इस शख्स के साथ सभी 8 पत्नियां काफी खुशी से रहती हैं और सभी पत्नियों के साथ ये शख्स खुशी से रहता हैं.
ये शख्स हर एक रात अलग अलग पत्नियों के साथ गुजारता हैं और सभी का नंबर अलग अलग रखा गया है.
इस शख्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि,” मुझे सभी पत्नियों से पहली नजर में प्यार हुआ और सभी पत्नियों के साथ उन्होंने शादी करने का फैसला एक ही बार में तुरंत लिया. मैं सभी के साथ खुश हैं और मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं हैं.”
उनकी पत्नियों ने कहां कि,” हम सभी काफी खुश हैं की हमें ऐसा पति मिला हैं जो हमारा काफी अच्छा ध्यान रखता हैं और हमें कोई परेशानी नहीं है.”