फिल्मों में काम करने वाले काफी कलाकार ऐसे होते हैं जिनका करियर काफी अच्छे से शुरू होता हैं, लेकिन बाद में वो कहीं गुम से हो जाते हैं. आज हम बॉलीवुड से जुड़ी एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे.
आज हम बॉलीवुड की अभिनेत्री साधना सिंह की बात करेंगे. साधना सिंह को अपनी पहली फिल्म से ही काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी जिसके बाद उन्होंने काफी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया, लेकिन उनका उतना बड़ा नाम नहीं हो पाया.
साधना सिंह ने अपनी पहली फिल्म में गुंजा का किरदार निभाते हुए लोगों के दिलों पर राज किया था और काफी प्रसिद्धि हासिल की थी, लेकिन बाद में उनको कुछ खास पहचान नहीं मिली.
साधना सिंह ने बॉलीवुड में नदियां के पार, ससुराल, पिंया मिलन, पापी संसार, ये कैसा फर्ज, सुर संगम, तुलसी, दुर्गा मां, परिवार, जैसी काफी फिल्मों में काम किया. कुछ साल पहले सुपर 30 फिल्म में भी वो नजर आयी थी.
उसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया है. इसमें उन्होंने, सारथी, किस देश में हैं मेरा दिल, कभी तो मिलेंगे, हमारी सिस्टर दीदी जैसे सीरियल में काम किया हुआ है.
वो अब भी छोटे मोटे किरदार निभाती है, लेकिन उनको उतना नाम कमाने का मौका नहीं मिल पाता है.