शाहरुख खान और जूही चावला की बात करें तो दोनों बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग माना जाता है और उनका एक बड़ा नाम है जो पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाए हुए है.
जूही चावला की बात करें तो 90 के दशक में जूही चावला एक बड़ी अभिनेत्री थी और उन्होंने काफी सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन बाद में वो ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखी.
शाहरुख खान और जूही चावला की बात करें तो दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर काफी प्रसिद्ध जोड़ी रहीं हैं. शाहरुख खान और जूही चावला रियल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
शाहरुख खान और जूही चावला ने साथ में मिलकर आईपीएल टीम भी ली हुई हैं और आज भी दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
इन दोनों की बात करें तो जूही चावला ने अपना एक पुराना किस्सा सुनाया हैं. जूही चावला ने अपने घर में एक बार एक पार्टी रखी थी जिसमें शाहरुख खान को भी बुलाया गया था. उस पार्टी में सभी लोग आए थे, लेकिन शाहरुख खान उस पार्टी में रात को 2:30 बजे पहुंचे थे और उस वजह से सभी लोग सिर्फ बैठकर शाहरुख खान का इंतजार किए थे.
जूही चावला ने ये किस्सा सुनाया हैं और कैसे शाहरुख खान काफी देरी से आए थे वो बताया हैं.