बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजकुमार इंडस्ट्री में अपनी अकड़ के लिए काफी प्रसिद्ध थे।वह अपने सामने किसी को कुछ भी नहीं समझते थे।उनके मन में जो आता था वह बेखटके बोल देते थे।वह इस बात की जरा भी परवाह नहीं करते थे कि मेरे बोलने से सामने वाले पर क्या असर पड़ेगा।उनके इसी एटीट्यूड ने बॉलीवुड में उन्हें एक अलग मुकाम दिलाया।राजकुमार वह अभिनेता थे इनके साथ काम करने से बड़े-बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर और साथी अभिनेता घबराते थे। राजकुमार साहब को लेकर बॉलीवुड में कई सारी किदवन्ती मौजूद है।उन्होंने रमेश सिप्पी की एक पार्टी में सरेआम अमिताभ बच्चन की बेइज्जती कर दी थी।
डिनर पर पहुंचे लेकिन नहीं खाया खाना-: अभिनेता राजकुमार इतनी अकड़ में रहते थे कि साथी अभिनेता उनसे बात करने तक में भी घबराते थे।लेकिन एक दिन उनके साथी कलाकार वहीदा रहमान ने उन्हें अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया।राजकुमार डिनर पर चले तो गए लेकिन उन्होंने खाने का एक निवाला तक नहीं खाया।बाद में जो वहीदा रहमान ने उनसे पूछा तो उन्होंने अपनी जानी पहचानी अकड़ में वहीदा को जवाब दिया !”जानी हम खाना खाते हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम कहीं भी खाना खा लें ” यह जवाब सुनकर वहीदा अवाक रह गई थी।
अपनी शर्तों पर करते थे फिल्मों में काम-: दरअसल फिल्मों में आने से पहले राजकुमार पुलिस की नौकरी करते थे।उनकी पर्सनालिटी में पुलिस जैसी ठसक और अकड़ थी।वह हमेशा अपनी शर्तों पर ही फिल्मों में काम करते थे।यह कहा जाता है कि वह फिल्म के राइटर से स्पेशली अपने लिए डायलॉग लिखवाते थे। राजकुमार ने सन 1952 में फिल्म “रंगीली” से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी जिसमें पैगाम, सौदागर,तिरंगा जैसी बड़ी फिल्में शामिल है।राजकुमार साहब की मृत्यु 3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर से हो गई।