आज Whatsapp ने एलान किया है कि वो भारत मे अब क्रेडिट, इंश्योरेंस और पेंशन की सर्विस देगा । कम्पनी ने बताया है कि इसके लिए उन्होंने कई भारतीय बैंकों के साथ पार्टनरशिप किया है। इसको खासतौर पर कम आमदनी वाले वर्कर्स के इंश्योरेंस और पेंशन की सर्विस देगा ।
आपको बता दे कि Whatsapp भी दिग्गज Facebook कम्पनी की ही एक कम्पनी है । इसके लिए भारतीय बैंक ICICI और HDFC Bank के साथ Whatsapp ने पार्टनरशिप किया है ।
Whatsapp के इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने कहा है कि इसे अभी हम ग्रामीण इलाकों में इंश्योरेंस और पेंशन के लिए ये फीचर लाये है । उन्होंने ये भी कहा है कि हमारा लक्ष्य ये है कि आने वाले सालो में हम ज्यादा से ज्यादा बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेंगे औऱ हमारा लक्ष्य ये है कि कम आय वाले लोग या ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से बैंकिग सेवाएं सुविधा उपलब्ध करा सके ।
बैंक से पार्टनरशिप के तहत ग्राहक अपने खाते से जुड़ी सारी बातें सिर्फ एक क्लिक में पा सकता है उसे सिर्फ अपने नम्बर को बैंक में रजिस्टर करवाना पड़ेगा या उसे अपने रजिस्टर्ड नम्बर को whatsapp से जोड़ना होगा फिर आपके खाता से जुड़े सारी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में जान सकते है।
Whatsapp इंडिया हेड ने ये भी कहा है कि 2 साल में हमारा लक्ष्य है कि कम आय वाले लोगो को इंश्योरेंस, माइक्रो क्रेडिट और पेंशन जैसी सुविधाओं को जल्दी और आसानी से उपलब्ध करवा सके ।
आपको बता दे कि Whatsapp ने Whatsapp payment को 2018 में ही शुरू कर दिया था परन्तु सरकार ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है ।