सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत के बाद पूरी TV इंडस्ट्री सदमे में है। उनका यूं अचानक चले जाना सब को स्तब्ध कर गया है। सिद्धार्थ की मौत के बाद उनके परिवार वालों का तो बुरा हाल था। माँ का दिल तो फूल सा कोमल होता है लेकिन ऐसे वक़्त में भी उनकी मां रीता ने गजब की दृढ़ता दिखाई।
View this post on Instagram
पारस छाबड़ा ने शेयर किया वीडियो-: दरअसल बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के पार्टनर रहे पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ब्रह्मा कुमारी सिस्टर शिवानी नज़र आ रहीं हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने नीचे लिखा “रीता आंटी आपको और शक्ति और ताक़त मिले। यह सुनने के बाद मेरे अंदर भी थोड़ी सी हिम्मत आई है। इस खूबसूरत सत्संग के लिए धन्यवाद”!!
मां ने दिखाई ग़ज़ब की दृढ़ता-: वीडियो में नज़र आ रहीं ब्रह्मा कुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया कि जैसे ही मुझे सिद्धार्थ की मौत की खबर मिली रीता बहन सिद्धार्थ की मां को फोन लगाया। जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने धीमे से कहा “ओम शांति” जब मैंने उनसे पूछा कि आप ठीक हैं? उन्होंने कहा है कि मेरे पास परमात्मा की शक्ति है। मुझे यह संतोष है सिद्धार्थ जहां भी जाएगा, खुश रहेगा।
इसके बाद ब्रह्मकुमारी ने कहा कि उनकी आवाज में इतनी स्थिरता थी, इतनी गंभीरता से उन्होंने बात की कि मुझे लगा कि यह भगवान की कौन सी शक्ति है जो इस हालत में भी रीता बहन इतनी शांत और गंभीर हैं। पिछले 2 सितंबर को टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अचानक मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-:
- सिद्धार्थ को खोने का दर्द नहीं झेल पाईं जसलीन मथारू, हुई अस्पताल में भर्ती
- बंजर जमीन से निकला खजाना, मिले 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण
- सिद्धार्थ के निधन के बाद ऑन स्क्रीन मां की बिगड़ी तबीयत, बताया क्यों नहीं हुई अंतिम संस्कार में शामिल
- गांव के लोग जिसे समझ रहे थे साधारण महिला, वह निकली 2014 बैच की IPS अफसर