अगर कोई आपको बोले की आप टीवी में जो खाने का दृश्य देख रहें उसको टीवी को मुंह लगाकर उसका टेस्ट करना चाहते हैं तो आपकी उसपर क्या राय होगी? आप कहेंगे की ये कैसे संभव हैं, लेकिन जापान में ये चमत्कार हो चुका है.
जापान में एक प्रोफेसर ने एक ऐसा टीवी बनाया हैं जिसपर आप मुंह लगाकर जो खाने का दृश्य टीवी पर आ रहा है उसका स्वाद ले सकते हैं. आप ये सोचकर दंग रहेंगे लेकिन ऐसा आविष्कार हो चुका है.
जापान हमेशा नये टेक्नोलॉजी के आविष्कार के लिए जाना जाता है और अब ये अनोखा टीवी बनाकर जापान ने सभी को हैरान कर दिया है.
जापान में प्रोटोटाइप टीवी बनाया गया है. इस टीवी का नाम टेस्ट दी टीवी रखा हैं. इस टीवी से आप 10 तरह के खाने का स्वाद ले सकते हैं. आप टीवी पर मुंह लगाकर खाने का ओरिजनल स्वाद ले सकते हैं.
जिस प्रोफेसर ने इस टीवी का आविष्कार किया है उनका लक्ष्य ही घर बैठे टीवी द्वारा लोगों तक खाना पहु़ंचाना हैं. इस प्रोफेसर ने 30 लोगों की टीम के साथ ये टीवी बनाया है और आविष्कार किया है.
इस टीवी की कीमत 875 डॉलर हैं जिसे आप खरीद सकते हैं.