वैसे तो देशभर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अलग-अलग तरह की सुविधा देती है, लेकिन चीन की कंपनियां अपने कर्मचारी को कमाल की पेशकश दे रही है. इस सुविधा के मुताबिक जो कर्मचारी तीसरा बच्चा पैदा करेंगे, तो उन्हें 1 साल की छुट्टी मिलेगी. साथ ही 11.50 लाख रुपए (90,000 चीनी युआन) का इनाम भी दिया जाएगा.
किन्नर बच्चा जान कर माँ ने निकाला घर से, आज मेहनत करके बना देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बीजिंग की देबिंयोंग टेक्नोलॉजी ग्रुप (Dabeinong Technology Group) ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए यह खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 90,000 युआन नगद बोनस दिया जाएगा और कंपनी की तरफ से महिला कर्मचारियों को 1 साल की और पुरुष कर्मचारियों को 9 महीने की छुट्टी दी जाएगी.
इसके अलावा अगर कर्मचारी का दूसरा बच्चा होता है तो उन्हें 60,000 युआन (यानी 7 लाख रुपए) का नगद बोनस दिया जाएगा. वहीं, पहला बच्चा होने पर 30,000 युआन (यानी 3.50 लाख रुपए) का नगद बोनस दिया जाएगा. बताते चले कि 3 बच्चों से जुड़ी सरकार की नीति के समर्थन में कंपनी ने इस तरह की योजना की शुरुआत की है.
दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश है चीन
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन है. बढ़ती जनसंख्या को काबू करने के लिए 1980 में ‘एक बच्चा नीति’ (One Child Policy) को लागू किया था, लेकिन यह नीति लागू करने के बाद देश में बुजुर्गों की संख्या में बढ़ौतरी होने लगी. इससे जुड़ी कई और परेशानियां सामने आने लगी, इसलिए सरकार ने इस नीति को 2016 में हमेशा के खत्म कर दिया था.