गैस सिलेंडर आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. गैस सिलेंडर के बिना आज कल खाना नहीं बना सकते और गैस सिलेंडर से आप नहाने का पानी गर्म करते हैं उसके अलावा गैस सिलेंडर की वजह से लोगों के किचन से जुड़े काम काफी जल्दी आसानी से हो जाते हैं.
गैस सिलेंडर की कीमत काफी ज्यादा होती है और 500 रुपए से लेकर 700 रुपए के बीच ही गैस सिलेंडर ज्यादा बार मिलता है. आम लोगों के लिए हर महीने गैस सिलेंडर को घर में लाना आसान नहीं रहता और उनके बजेट पर इसका असर जरूर पड़ता है.
अब गैस सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी हैं जो आपको दिलासा दे सकती हैं. गैस सिलेंडर की कंपनी इंडेन ने एक बड़ी घोषणा की हैं और अब गैस सिलेंडर की आप अगर अमेजन पे के एप का इस्तेमाल करके अगर अॉनलाइन पेमेंट करके गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 50 रुपए का फायदा होगा और आपको 50 रुपए कैशबैक मिलेगा.
वैसे ये कैशबैक आपको सिर्फ एक बार ही मिलेगा और पहले गैस सिलेंडर की बुकिंग पर आपको इसका लाभ मिलेगा. तो आप जब भी गैस सिलेंडर की बुकिंग अमेजन पे एप के जरिए करते हैं तो आपको 50 रुपए का फायदा मिलेगा.
इसके अलावा आपको बता दें की अब 1 नवंबर से आप जिस मोबाइल नंबर से आप गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे उस नंबर पर एक कोड आएगा और फिर उसके बाद वो कोड आपको जो आदमी गैस सिलेंडर देने आएगा उसको दिखाना होगा और फिर आपको गैस सिलेंडर मिलेगा.
ऐसा सरकार और कंपनियों ने गैस सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए किया हैं जिससे गैस सिलेंडर सहीं घर पर सहीं समय में पहुंच जाएगा. अब ये किस तरह से सफल होगा ये देखना दिलचस्प होगा. 1 नवंबर से कुल 100 बड़े शहरों में इसकी शुरुआत होगी और फिर धीरे धीरे इसमें कैसी सफलता मिलती है उसको देखकर आगें फैसला लिया जाएगा.