दोस्तों यू तो आये दिन कोई न कोई नया नियम सामने आता ही रहता है। लेकिन इनमे कुछ ऐसे नियम भी होते हैं जिनका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि 1 दिसम्बर से ऐसे ही कुछ चार नियमों में परिवर्तन होने वाले हैं जिनका सीधा असर साधरण व्यक्ति पर भी पड़ेगा।
साल के अंतिम माह में चार नियमों में बदलाव बड़ा बदलाव आने की बात की जा रही है। यह परिवर्तन बैंक, RTGS ,रेलवे और गैस सिलेंडर को लेकर होगा। तो आइए जान लेते हैं की क्या है यह चार नियम जिनमें साल 2020 के अंतिम माह में बदलाव होने की घोषणा की गई है। और ये नियम किस प्रकार एक आम आदमी के जीवन को प्रभावित करेंगे।
1 – RTGS सुविधा
नियमों के बदलाव के तहत बैंक पैसों ले लेन देन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है। RBI ने अब रियल टाइम ग्रास सेटेलमेंट को 1 दिसम्बर से 24×7 साल के हर दिन के लिए उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए हैं। अब आप 24 घंटे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ हर दिन सुबह 7 से शाम 6 तक उपलब्ध रहती है।
2- प्रीमियम में बदलाव
प्रीमियम के भुगतान को लेकर भी नये नियम लागू होंगे। दिसम्बर से बीमा धारक 5 साल के बाद अपने प्रीमियम एमाउंट को 50 प्रतिशत तक घटा सकता है। आधी क़िस्त के साथ भी उसकी पॉलिसी जारी रहेगी।
3 – चलाई जाएंगी नई ट्रेन
लॉक डाउन के बाद अब कुछ स्पेशल ट्रेनों के जरिये आवागम को शुरू कर दिया गया है। अब 1 दिसम्बर से भरतीय रेल कुछ नई ट्रेन शुरू करने वाली हैं। इन ट्रेनों में झेलम एक्स्प्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं।यह ट्रेन जनरल श्रेणी में शुरू होंगी। इनके नम्बर इस प्रकार होंगे 01077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल एवम 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल ।
4 – रसोई गैस की कीमतें
1 दिसम्बर से रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव होगा। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कई दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।