●हमारे हिंदू धर्म में छोटी छोटी चीज़ों के बारें में काफी ध्यान से बताया गया है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक को लेकर हर एक चीज को बारकाई से बताई गयी हैं. वैसे सोते समय कैसे सोना चाहिए, किस दिशा में सोना चाहिए उसका काफी महत्व माना जाता हैं. आज हम आपको सोने के दौरान किस दिशा में पैर रखकर सोना हैं और किस दिशा में अपना सिर हो इस बारें में बताएंगे और उससे आपको कैसे फायदा मिलेगा इस बारें में आज हम आपको बताएंगे.
●अगर आप सोते समय आपके पैर पूर्व दिशा की तरफ होते हैं तो आपको इससे काफी फायदा होगा. हमेशा आप सोते समय पूर्व दिशा की और पैर करके ही सोएं जिससे आपको धन-लाभ होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है और उसके अलावा आपका भाग्य हर जगह चमकने लगेगा.
●उसके अलावा अगर आप उत्तर दिशा में पैर करके सोएंगे तो भी आपको धन-लाभ होगा. उत्तर दिशा में पैर करके सोने से भी आपको काफी फायदा मिलेगा और आपके सभी काम सुखरूप तरीके से संपन्न होंगे. तो पूर्व दिशा और उत्तर दिशा में पैर करके सोने से आपको सबसे ज्यादा फायदा धन-लाभ में होगा.
●अगर आप पश्चिम दिशा में पैर करके सोते हैं तो आपका मन हमेशा शांत बना रहता हैं. पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से आपको आध्यात्मिक जीवन में काफी सुख और शांति मिलती हैं और आप कभी भी ज्यादा गंभीर नहीं रहते. शांति पानी हो तो आपको पश्चिम दिशा में पैर करके ही सोना चाहिए.
●सोते समय दक्षिण दिशा में पैर करके कभी नहीं सोना चाहिए. दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से आपके साथ हमेशा कुछ ना कुछ बुरा होता रहेगा और साथ ही आपको अजीब अजीब सपने आतें रहेंगे और आपकी तबीयत पर इसका काफी बुरा असर पड़ेगा.
●उसके अलावा दिशा कौनसी भी हो, लेकिन आपके पैर कभी भी दरवाजा की तरफ करके नहीं सोना चाहिए. दरवाजा जिस दिशा में हो और अपने पैर दरवाजे के सामने कभी नहीं लाने चाहिए जिससे आपको काफी खराब दिन आ सकते हैं.