तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसको हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता ही है और उस पौधे की हर रोज सुबह हम पुजा भी करते हैं. वैसे तुलसी का पौधा काफी औषधि भी होता हैं जो काफी सारी बिमारियों के इलाज के लिए कारगर साबित होता है.
वैसे अक्सर सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधों के पत्ते सुख जाते हैं, लेकिन तुलसी के पौधों के पत्तों का सुखना अशुभ माना जाता हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो तुलसी के पौधों के पत्तों को सुखने से रोक देंगे और कोई अशुभ नहीं होगा.
1. ठंडा पानी ना डालें
तुलसी की पुजा करते समय हम उसके उपर पानी डालते हैं और हमेशा हम ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से तुलसी के पत्ते सुख जाते हैं. आप तुलसी के पौधों को गुनगुना पानी डालें जिससे पत्ते सुखेंगे नहीं और कोई अशुभ नहीं होगा.
2. सूखी मंजरी को हटाएं
तुलसी के पौधों के उपर हमेशा सूखी मंजरी आती है जिसे हटा देना चाहिए. ऐसा कहा जाता हैं की तुलसी को सूखी मंजरी पसंद नहीं होती उस वजह से तुलसी काफी दुःखी रहती हैं और उस वजह से आप जब भी तुलसी के पौधों पर सूखी मंजरी देखेंगे तो उसे हटा दें.
3. सर्दियों में हमेशा तुलसी के पौधों के नीचे लगाएं दिया
तुलसी के पौधों के नीचे हम वैसे दिया जलाते ही हैं, लेकिन शाम को इसे लगाकर सुबह हटा देते हैं. अगर सर्दियों में तुलसी के पौधों के पत्तों को सुखने से रोकना है तो पुरा समय तुलसी के पौधों के नीचे दिपक जलाकर रखें जिससे तुलसी कभी सूखेगी नहीं.
4. कुछ महत्वपूर्ण दिनों में ना तोड़ें तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों को तोड़कर उसका काढ़ा बनाना या फिर उसको कच्चा खाना काफी लोगों की आदत होती है, लेकिन तुलसी के पत्तों को एकादशी, द्वादशी, अमावस्या के दिन कभी ना तोड़ें. इन तीन दिनों को छोड़कर आप तुलसी के पत्तों को कभी भी तोड़ सकते है.
5. ऐसे करें रक्षा
तुलसी के पौधों के नीचे जो मिट्टी जमा होती हैं उसको हर हफ्ते हल्का कर देना चाहिए और ज्यादा वहां पर मिट्टी जमा ना हो इसका ध्यान आपको रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो तुलसी के पौधों के पत्ते नहीं सूखेंगे और आपको अशुभ नहीं होगा.
6. पवित्र चादर
वैसे हम किसी भगवान की मूर्ति को कपड़े पहनते हैं और उनका ख्याल रखते हैं वैसे ही आपको सर्दियों में तुलसी के पौधों का ख्याल रखना चाहिए. आपको तुलसी के पौधों को एक अच्छे सा पवित्र कपड़ा पहनाना चाहिए जिससे सर्दियों से तुलसी के पौधों की रक्षा होगी और उसके पत्ते नहीं सूखेंगे.