Tina Dabi Wedding – IAS टीना डाबी (Tina Dabi) पिछले कई दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने IAS प्रदीप गवांडे(Pradeep gawande) से शादी की हैं. दोनों की शादी बीते 20 अप्रैल को संपन्न हुई. हाल ही में उन्होंने जयपुर में एक रिसेप्शन पार्टी दी है. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. डालिए इनपर एक नजर..
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में IAS टीना डाबी सफेद रंग के सुंदर लहंगे में नजर आ रही हैं, तो वहीं प्रदीप भी सफेद कुर्ता पायजामा दिख रहे हैं.
शादी की फोटो में टीना और प्रदीप एक-दूसरे को वरमाला पहनात हुए नजर आ रहे थे. शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सामने सभी लोग जोड़ी को बधाई दे रहे हैं.
इसके अलावा एक और फोटो उनके रिसेप्शन पार्टी से सामने आई हैं. जिसमें टीना मरुन रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं.