फ़िल्म रईस का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग है कि “अम्मी जान कहा करती थीं कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता”। अमेरिका के मैनहट्टन में रहने वाले डॉन वार्ड ने इस बात को साबित कर दिखाया है। उन्होंने दिखा दिया है कि मन में अगर कुछ पाने की लगन हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। डॉनवार्ड भले ही बूट पॉलिश का काम करते हैं लेकिन वह अपने काम को अनोखे तरीके से अंजाम देते हैं इसलिए उनके पास हमेशा लोगों की लाइन लगी रहती है। जानते है विस्तार से–
13 अक्टूबर सन 1974 अमेरिका के मैनहट्टन में जन्मे डॉनवार्ड का बचपन बेहद तंगहाली में गुज़रा। इनके पिता शराब के नशे में रहकर अक्सर इनकी मां से दुर्व्यवहार करते थे। डॉन जब बड़े हुए तो इनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। इसे दूर करने के लिए उन्होंने एक फोटो लैब में पार्ट टाइम जॉब कर ली। डॉन का परिवार इतना ग़रीब था की बमुश्किल ही 2 रोटी का इंतज़ाम हो पाता था। फोटो लैब की कमाई से घर का खर्च चलाना डॉन के लिए बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा था।
उन्होंने दिमाग़ लगाया और वह मोची बनकर आज लाखों की कमाई कर रहे हैं। डॉन की सफलता की यह कहानी लोगों को बहुत इंस्पायर कर रही है। आप भी यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार डॉन कौन से तरीक़े से बूट पॉलिश कर के इतने पैसे कमा रहे हैं। डॉन के काम करने का अंदाज़ इतना निराला है कि लोग उनके पास लाइन में लगकर अपने जूते पॉलिश करवाते हैं।
सबसे निराला है डॉन का अंदाज़ गुदगुदा कर लोगों क़ा दिल जीतते हैं – डॉन अपने पास आए कस्टमर को सबसे पहले वेलकम रोज़ देकर उनका वेलकम करते हैं और अपने ठीक सामने लगी कुर्सी पर बैठा देते हैं। पहले तो वह उनके गंदे जूते देखकर उस पर कोई चुटीला ताना मारते हैं। फिर चुटकुले सुना कर उनके जूतों की सफाई करते हैं। आजकल इस भागदौड़ और तनाव भरी दुनिया में कुछ पल लोगों को हंसा देना डॉन की खूबी है और यही खूबी उन्हें शहर भर में सबसे प्रसिद्ध बनाती है। लोग उनके पास जानबूझकर लाइन में खड़े होकर अपने जूते पॉलिश करवाते हैं। अपने इसी अनोखे अंदाज के बूट पॉलिश करने से डॉन आज एक दिन के ₹ 60 हज़ार तक कमाते हैं।
ग़रीबी से लड़कर जीती ज़िंदगी की जंग – कभी फोटो लैब में काम करने वाले डॉन वार्ड कभी पाई पाई के मोहताज हुआ करते थे। लेकिन उन्होंने अपने लगन और मेहनत के बल पर दिखा दिया की कैसी भी स्थिति हो उसका अगर डटकर सामना किया जाए तो वहां से हम निकल सकते हैं। डॉन की स्टोरी बड़ी ही इंस्पायरिंग हैं और उनके एक दोस्त ने उनसे इंस्पायर होकर यही धंधा शुरू कर दिया है। अगर मन में सच्ची लगन हो तो कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें-:
- पवनदीप राजन और अरूणिता का डांस वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- सब फेक लग रहा है
- सिद्धार्थ के साथ मेरा रिश्ता कभी नहीं टूट सकता, शहनाज का वीडियो वायरल
- जब भारती ने अर्चना पूरन सिंह को कहा “चुगली चाची”, फिर अर्चना पूरन सिंह ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो
- मात्र 1500 रुपए लेकर आई थी मुंबई, किस्मत ने दिया साथ और बन गई करोड़ों की मालकिन