फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में आपको जादू की झप्पी वाला सीन याद ही होगा।यह असल बात है की जादू की झप्पी या फिर किसी को प्यार से गले लगाने लगाने से मन में पॉजिटिविटी का भाव आता है और एक नई एनर्जी ट्रांसफर होती है।कई देशों में यह नया ट्रेंड देखा जा चुका है कि सड़कों पर लोग इस प्रकार के कटआउट लिए लोगों को फ्री हग ऑफर कर रहे हैं यह विशेषकर उन लोगों के लिए है जो काफी परेशान हैं।ऐसा ही नजारा मुंबई की सड़कों पर देखने को मिला जब मशहूर अभिनेत्री रिचा चड्ढा हाथ में फ्री हग का कट आउट लिए नजर आईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-: इसका प्रमाण यह है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें रिचा चड्ढा एक को हाथ में फ्री हग का कटआउट लिए लोगों को गले लगाते नजर आ रही है।इसके साथ ही अपने गले लगने वाले को कुछ मैसेज देती भी नजर आ रही है।
बिल्ली के संग वायरल हुई थी तस्वीर-: हाल ही में ऋचा चड्ढा की एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी पीठ पर एक छोटी सी बिल्ली लेकर घूम रही थी। बिल्ली को एक बड़े ही सॉफ्ट ट्रांसपेरेंट बैग में रखा गया था जिसमें बिल्ली आराम से बैठी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक रिचा लव्स एनिमल नामक एक कैंपेन को सपोर्ट कर रहे थीं।