हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र को काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं और काफी लोग वास्तुशास्त्र को मानते हैं. जो लोग वास्तुशास्त्र पर विश्वास करते हैं उनके लिए आज हम कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताएंगे.
अगर आपके घर में वास्तुदोष हैं तो आपके परिवार में आपकी पत्नी बिमार रह सकती हैं और उसके लिए आपको अपने घर में वास्तु कैसा होना चाहिए उस बारें में आज हम आपको बताएंगे.
1. ज़मीन के अंदर का जलस्रोत दक्षिण दिशा में ना हो
अगर आपके घर में जो पानी का नल होता उसका जलस्रोत जमीन के अंदर से दक्षिण दिशा में होगा तो आपके पत्नी की सेहत पर इसका असर पड़ता है और आपका काफी पैसा खर्चा होता हैं.
2. दक्षिण दिशा में मुंह रखकर खाना ना बनाएं
हमारे घर में जब भी किचन की दिशा होती वो काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. किचन की दिशा दक्षिण की तरफ ना हो जिससे आपको दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना बनाना पड़े. अगर आप दक्षिण दिशा की तरफ मुंह रखकर खाना बनाते हैं तो आपको काफी बिमारियां हो सकती हैं.
3. उत्तर पुर्व दिशा में शौचालय ना हो
उत्तर पुर्व दिशा में आपके घर में शौचालय का मुंह नहीं होना चाहिए. अगर शौचालय की दिशा उत्तर पुर्व की तरफ हैं तो आपके घर में झगड़ा हो सकता हैं और पति पत्नी के बीच तनाव रहेगा.
4. शयन कक्ष का महत्व
पति पत्नी का शयन कक्ष की दिशा हमेशा उत्तर पश्चिम दिशा में होनी चाहिए जिससे संतान प्राप्ती में कोई मुश्किल नहीं होगी और आपका संसार सुखी रहेगा.
5. इस दिशा में न हो ऐसा दोष
दक्षिण दिशा की तरफ से रास्ता खुला नहीं होना चाहिए जो आपको काफी परेशान कर सकती हैं. आप हमेशा दक्षिण दिशा को दिवार से बंद रखें जिससे वास्तुदोष नहीं आएगा.
तो आप इन चीजों पर काफी अच्छे से ध्यान दें जिससे आपका परिवार खुश रहें और पति पत्नी के बीच कोई तनाव ना हो और ना ही पत्नी को कोई बिमारी हो तो उसके लिए इन चीजों का ध्यान जरूर रखें.