स्टार्स दर्शकों के विश्ववसनिय होते हैं. इसलिए लोग इनकी बातों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं और इसी बात का फायदा कम्पानियां उठा लेती हैं. इसके बदले स्टार्स को मोटी रकम मिलती है, लेकिन कुछ स्टार अपने उसूलों और नैतिकता के खिलाफ नहीं जाते. आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने कभी करोड़ों रुपये के विज्ञापनों को ठुकरा दिया है.
कंगना रनौत को फेयर एंड लवली ब्रांड का ऑफर करीब दो करोड़ का मिल रहा था, लेकिन उन्होंने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह लोगों के विश्वास के साथ धोखा नहीं कर सकतीं
रणबीर फेयरनेस क्रीम या त्वचा के रंग को मुद्दा बनाने वाली चीजों के विज्ञापन करने से परहेज करते हैं.
कहा जाता है कि किसी विज्ञापन से समाज में कोई गलत संदेश पहुंच सकता है तो आमिर खान उसे नहीं करते हैं. ऐसे में उन्होंने एक लग्जरी कार एंडोर्समेंट को ठुकरा दिया था.
एक बार एक बच्ची ने अमिताभ से कहा था कि आप उन ड्रिंक्स का प्रमोशन करते हैं जिन्हें उसकी टीचर जहर बताती हैं. इसके बाद अमिताभ ने कभी भी सॉफ्ट ड्रिंक्स का प्रमोशन नहीं किया.
हाल ही रणबीर कपूर से शादी कर चुकीं आलिया भट्ट भी फेयरनेस क्रीम के एंडोर्समेंट के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं।
अब बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने भी विमल का विज्ञापन नही करेंगे।