हर मां-बाप की या इच्छा होती है कि उनका बेटा अच्छी पढ़ाई लिखाई करके एक सम्मानजनक नौकरी करें जिससे उसका जीवन सुखमय बीते।हर मां बाप अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं।इनमें से कुछ बच्चे अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने में क़ामयाब हो जाते हैं,मगर कुछ नहीं भी हो पाते।मगर राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
बनवा डाली माता पिता की मूर्ति-: यह मामला राजस्थान के सीकर जिले से जुड़ा हुआ है।यहां एक परिवार के दो बेटों ने अपने मां के जीते जी उनकी मूर्ति बनवा कर घर में स्थापित करवा दिया।उनके पिता का देहांत 2019 में ही हो गया था मगर मां की इच्छा थी कि वह सदा उनके साथ रहें।इसलिए उनके बच्चों ने उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए माता और पिता दोनों की मूर्ति बनवा कर गांव के एक छोटे से मंदिर में स्थापित करवा दी।
पूरी की मां की ज़िद-: बेटे अरुण ने बताया कि यह उनकी मां की ज़िद थी कि वह सदा अपने पति के साथ रहें। इसलिए उन्हें अपने पिता के साथ साथ अपनी मां की भी मूर्ति बनानी पड़ी।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मूर्ति के आगे अरुण अपनी मां के साथ खड़े हैं जबकि पीछे मूर्ति में उनके पिता मूर्ति स्वरूप में नज़र आ रहे हैं।यह घटना बेहद ही दुर्लभ है,और दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं।