ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के एक बड़े दिग्गज नेता हैं जो कॉग्रेस के महान नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. माधवराव सिंधिया का नाम देश की राजनीति में काफी बड़ा रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो वो कॉग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और उनका नाम भी भारतीय राजनीति में काफी अच्छा माना जाता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो उनका ताल्लुक ग्वालियर के शाही घराने से हैं और वो ग्वालियर रियासत के युवराज हैं. उनके पूर्वजों की बात करें ग्वालियर रियासत के आखिरी महाराज जिवाजी राव सिंधिया के घराने से हैं जिस वजह से उनको पूर्वजों से धन दौलत सभी मिला हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ जय विलास भवन में रहते हैं जिसके एक मालिक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं. इस महल को जिवाजी राव सिंधिया ने बनाया था जिसकी आज की कीमत 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
ये महल काफी आलीशान हैं और ये महल 1200000 वर्ग फुट में बनाया गया हैं और इस महल में 400 कमरें हैं. इस महल को अलग अलग देशों की डिजाइन द्वारा बनाया गया हैं जो काफी अद्भुत हैं.
इस महल के हॉल में हजारों टन के झुमर लगे हुए हैं जो काफी मजबूत हैं. इस महल को देखने के लिए रोज काफी लोग आते हैं और इस महल को देखकर दंग रह जाते हैं.
इस महल को देखने आप भी एक बार जरूर जाएं जिसे देखकर आप भी हैरान रहेंगे.