बॉलीवुड की फिल्मों में मां के किरदार में कई एक्ट्रेसेस नज़र आई हैं लेकिन निरूपा रॉय (Nirupa Roy) जैसी लोकप्रियता शायद कम ही एक्ट्रेसेस को नसीब हुई होगी.
70-90 के दशक में निरूपा रॉय मां के किरदार में ऐसी चमकीं कि उनके आगे बाकी एक्ट्रेसेस की चमक भी फीकी पड़ गई. वह अकेली ऐसी अदाकारा थीं .
जिन्होंने देव आनंद, धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन, शशि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया.
निरूपा रॉय ने अपने फ़िल्मी करियर में तकरीबन 250 से अधिक फिल्मों में काम किया था.
दीवार, अमर अकबर एंथोनी,गंगा जमुना सरस्वती, गंगा तेरा पानी अमृत,बेताब,पूरब और पश्चिम, बेज़ुबान, लाल बादशाह जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नज़र आकर निरूपा रॉय फेमस हो गई थीं.
वैसे इन फिल्मों के अलावा निरूपा कम से कम 15 फिल्मों में देवी के किरदार में भी नज़र आई थीं.
उन्हें इस रूप में भी खूब पसंद किया गया था जिसका नतीजा ये हुआ कि लोग उन्हें सच में देवी मानने लगे और उनके घर आशीर्वाद लेने तक पहुंच जाया करते थे.