सांप चाहे टीवी पर दिख जाए या फिर पिंजड़े में बंद नजर आ जाए, डर लगना तो लाजमी है, लेकिन अगर वही सांप ठीक सामने आ जाए तो किसी की भी रूह कांप जाती है. पर शायद ऐसा हर किसी के साथ नहीं है. कुछ लोग सांपों के साथ डांस भी करने लगते हैं. इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें एक शख्स ऐसे-वैसे सांप नहीं, 2 विशाल अजगरों के साथ डांस (Man dancing with 2 pythons on shoulder) करते दिख रहा है.
वर्ल्ड ऑफ स्नेक्स (World of Snakes) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया गया है जो काफी डरवाना है. वैसे तो इस अकाउंट के हर वीडियो को देखकर आपके डर लग जाएगा क्योंकि उनमें सांपों की ऐसी-ऐसी प्रजाति दिखाई गई है जिनके बारे में कल्पना करना ही खतरनाक होता है. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें एक शख्स है जिसने अपने कंधों पर 1 नहीं, 2 अजगर, हार की तरह (Man dance with 2 giant pythons video) डाले हुए हैं. ये इतने विशाल हैं कि अगर किसी इंसान को जकड़ लें तो मिनटों में उनकी हड्डियां तोड़ सकते हैं.
View this post on Instagram
इंडोनेशिया के शख्स का है वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा शख्स इंडोनेशिया (Indonesia man dancing with pythons on shoulder) का ररहने वाला मुनडिंग अजी (Munding Aji) है. उसने कंधों पर दो अजगर रखे हैं. दोनों का अधिकतर हिस्सा जमीन पर है और बाकी का शख्स के कंधे पर. ध्यान से देखने पर उनका खौफनाक चेहरा भी नजर आ रहा है. शख्स बड़े ही मजे से डांस कर रहा है और उसे उन अजगरों से कोई परेशानी होती भी नहीं दिखाई दे रही है.
वीडियो हुआ वायरल, शख्स ने बताया अजगरों का वजन
वीडियो को 38 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि बहुत से लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुनडिंग अजी ने भी अपने प्रोफाइल पर इस वीडियो को पोस्ट किया था और उसमें एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में उनसे पूछा था कि दोनों का वजन कितना होगा. मुनडिंग ने जवाब में लिखा कि दोनों 100-100 किलो के हैं. मगर उन्होंने अजगरों का सिर्फ अगला हिस्सा ही कंधे पर डाला है, इसलिए वो वजन से दबे नहीं. हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा कि उतना सा हिस्सा कंधे पर रखने के बावजूद भी उन्हें बहुत भारी मेहसूस हो रहा है.