आजकल शादियों में लोग खूब धूमधाम से फंक्शन करते हैं।शादियों में लोग नए-नए चीजों का प्रयोग करते हैं।जैसे पहले शादियों में पटाखे नहीं फटते थे लेकिन अब लगभग हर शादी में जमकर आतिशबाजी की जाती है।इसी कड़ी में राजस्थान में एक ऐसा क़िस्सा सामने आया है जहां एक दुल्हे ने हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन को विदा कराया।
राजस्थान के जैसलमेर की है यह कहानी-: दरअसल 5 फरवरी को एमबीबीएस डॉक्टर राजेंद्र सिंह की बारात राजस्थान के जैसलमेर से रामदेउवरा के लिए गई थी।पूरे धूमधाम से शादी की रस्में समाप्त होने के बाद राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी संतोष को एक सरप्राइज दिया। उन्होंने अपनी पत्नी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर का बंदोबस्त कर रखा था। राजेंद्र सिंह ने बताया की उसकी पत्नी का सपना था कि वह हेलीकॉप्टर में विदा हो इसलिए उसके लिए यह सारा आयोजन किया गया।
हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी गांव की भीड़-: जैसे ही यह हेलीकॉप्टर गांव में बनाए हुए हेलीपैड पर उतरा इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।हेलीपैड को समारोह स्थल से दूर खेत में बनाया गया था ताकि कोई हादसा ना हो।धूमधाम से शादी की रस्में निभाने के बाद यह नवविवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने घर को रवाना हो गया।बहरहाल यह शादी रामदेउरा में चर्चा का विषय बनी हुई है।