बच्चे का जन्म सृष्टि की सबसे खूबसूरत रचना और सबसे बड़ा करिश्मा होता है. बच्चा कब, कहां कैसे पैदा होगा ये सब ऊपर से तय हो जाता है फिर कोई बार चाहकर भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
फ्लोरिडा में उड़ान के दौरान एक महिला को अचानक लेबर पेन शुरु हो गया तो फ्लाइट स्टाफ ने मोर्चा संभाला और प्लेन में ही बच्चे का जन्म हुआ. फ्रंटियर एयरलाइंस में सवार महिला की डिलिवरी प्लेन के टॉयलेट में करवाई गई. इस दैरान क्रू मेंबर्स, पायलट और सभी पैसेंजर्स ने बेहद शांति और समझदारी का परिचय दिया.
फ्लाइट में प्रसव पीड़ा से तड़प उठी महिला, स्टाफ ने संभाली हालत
प्लेन उस वक्त हवा में ही था जब अचानक एक महिला दर्द से चिल्ला उठी. करीब से पूछने पर पता चला कि वो प्रेगनेंट थी और उसका लेबर पेन शुरु हो चुका था. सेचुएशन ऐसी थी फौरन डॉक्टर और अस्पताल क इंतज़ाम कर पाना नामुमकिन था लिहाज़ा पायलट जब तक किसी वैकल्पिक व्यवस्था का पता करते जब तक फ्लाइट स्टाफ और पैसेंजर्स ने धैर्य और शांति का परिचय दिया और पूरे मामले में अपना सहयोग बनाए रखा जिससे क्रू मेंबर को थोड़ी हिम्मत मिली और उन्होंने लेबर पेन से तड़प रही महिला को संभाला. कैप्टन क्रिस नी ने विमान को पेंसाकोला की ओर मोड़ने की व्यवस्था की, जबकि फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने महिला को प्लेन के पिछले टॉयलेट में ले जाकर डिलिवरी की कोशिश शुरु की.
जब तक फ्लाइट किसी नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड हो पाती स्टाफ की मदद से बच्चे का जन्म हो चुका था. लेकिन उसके पहले पायलट नी ने पेंसाकोला हवाई अड्डे पर एक गेट और पैरामेडिक्स की व्यवस्था करने की सूचना दे दी थी. फ्रंटियर एयरलाइंस ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए बताया कि फ्लाइट उस वक्त ऑरलैंडो जा रही थी तभी एक यात्री को प्रसव पीड़ा शुरु हुई. कैप्टन नी के ही हाथों में उस वक्त विमान की कमान थी लिहाज़ा उन्होंने उस मुश्किल और बेहद तनावपूर्ण परिस्थिति में धैर्य और शांति से काम लेने के लिए गिराल्डो की तारीफ की. उस वक्त फ्लाइट में कोई पैनिक नहीं हुआ.