भारतीय टेलीविजन के स्टार फिटनेस किंग सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार दोपहर अचानक मृत्यु हो गई। कूपर अस्पताल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ की मृत्यु हृदय गति के रुकने से हुई है। घरवालों के अनुसार सिद्धार्थ रात में अपनी दवा खाकर सोए थे। सुबह 3:00 बजे उनके सीने में तेज दर्द उठा उन्होंने उनकी मां उन्हें पानी पिलाने गई। पानी पी कर फिर सो गए और उसके बाद उठे ही नहीं। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
ब्रह्मकुमारी परंपरा से होगा अंतिम संस्कार-: सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां कई सालों से ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े हुए थे। वह अक्सर यहां आते जाते रहते थे। लोगों ने बताया कि सिद्धार्थ रक्षाबंधन पर भी यहां आए थे। सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए बताया कि सिद्धार्थ बेहद नेक़ दिल क़िस्म के इंसान थे। वह सबकी मदद करते थे।
क्या होती है ब्रह्म कुमारी परंपरा-: आज तक की स्पेशल टीम ने मुंबई की ओशिवारा इलाके में स्थित ब्रह्मकुमारी सेंटर की तपस्विनी बेन से बात की और जानने की कोशिश कि क्या होती है ब्रह्म कुमारी की परंपरा!! हालांकि कोविड-19 प्रोटोकाल को देखते हुए अंतिम संस्कार के विधि विधान में कुछ फ़ेरबदल किए जा सकते हैं।
सूना पड़ा है ब्रह्मकुमारी आश्रम-: तपस्विनी बेन अपनी बातचीत में बताया कि सिद्धार्थ की मौत से सबको काफी दुख पहुंचा है। जहां आश्रम हमेशा गुलज़ार रहता था,वहीं आज उदासी और मातम छाया है। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के निमित्त हम सब वहां जाकर उनकी अविनाशी आत्मा के लिए मेडिटेशन करेंगे और उनकी स्वर्ग यात्रा के लिए शुभकामनाएं और शुभ आशीष देंगे। सब उनके पार्थिव शरीर को तिलक लगाएंगे सुखड़ का हार और फूलों के हार से उनके शरीर को सुसज्जित किया जाएगा। सभी ओम की ध्वनि करके मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना करेंगे।
टीवी पर एंग्री और घर पर सब के लाडले-: बिग बॉस के सीज़न 13 में ऐसा दिखाया गया कि सिद्धार्थ बेहद गुस्सैल प्रवृत्ति के इंसान थे। जबकि असल ज़िंदगी में वह बेहद ही नरम और मज़ाकिया क़िस्म के इंसान थे। तपस्विनी बेन ने बताया कि उन्होंने आज तक सिद्धार्थ को गुस्सा करते हुए नहीं देखा था। उन्होंने रात में सोते हुए ही हम सब को अलविदा कह दिया।सोते हुए आदमी को तो कभी गुस्सा नहीं आता। सिद्धार्थ सब की रिस्पेक्ट करते थे और हमेशा मिलजुल कर रहते थे।
इसे भी पढ़ें-:
- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से दुखी हुई एक्स गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई, कर डाली यह इमोशनल पोस्ट
- दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी से जुड़े यह राज आप नहीं जानते होंगे, यहां पढ़ें
- साधारण जीवन जीते थे बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला, जानिए कितने संपत्ति के थे मालिक
- टूट गई SidNaaz की जोड़ी, सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही शूट छोड़कर सेट से निकली शहनाज गिल