90’s के दशक की मशहूर हीरोइन तब्बू आज 48 वर्ष की हो चुकी हैं।लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है॥लोग जितना प्यार उन्हें 90’s के दशक में करते थे आज भी लोग उन्हें उतना ही प्यार करते हैं।तब्बू आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं।हाल ही में वह अजय देवगन की फिल्म गोलमाल 4 में नजर आई थी।इसके अलावा वहां अजय देवगन के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं।इतनी उम्र की होने के बाद भी तब्बू आज भी कुंवारी हैं।
कपिल शर्मा के शो पर किया खुलासा-: तब्बू अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आए हुए थे।बात ही बात में कपिल ने मजाकिया अंदाज में तब्बू से पूछ लिया कि आप सिंगल क्यों है?तब्बू ने जो वजह बताई सुनकर हंस पड़ेंगे आप। आपको बता दें तब्बू और अजय देवगन एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें गोलमाल 4,दृश्यम जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
अजय ने नहीं होने दी शादी-: तब्बू ने बताया कि मैं मुंबई में जहां रहती थी वहां अजय देवगन और मेरे कजिन समीर आर्या मेरे पड़ोसी हुआ करते थे।यह दोनों मुझ पर नजर रखते थे और कोई भी लड़का मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश करता या मेरे आस-पास भी नजर आता तो वह दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते।यही इकलौती वजह है इसकी वजह से मैं आज भी सिंगल हूं।इन्होंने मेरा कोई बॉयफ्रेंड बनने नहीं दिया।मैं सोचती हूं कि अजय और समीर को इस बात का अफसोस जरूर होगा।तब्बू की बात सुनकर कपिल शर्मा समेत अजय देवगन और सभी दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगे।