टोक्यो 2021 भारत के लिए मिला जुला रहा। जहां कई खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश के बाद भी मेडल नहीं जीत पाए वही कुछ खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। नीरज चोपड़ा का नाम उसमें से एक है। उन्होंने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। लेकिन जब से वह इंडिया आए हैं लोगों के अजीबो गरीब सवाल से परेशान हो गए हैं।
सेक्स लाइफ़ पर पूछा गया सवाल-: हाल में ही वीडियो द्वारा लिए गए नीरज चोपड़ा का एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो गया था जिसमें वह काफी असहज़ महसूस कर रहे थे। अभी एक नए इंटरव्यू में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी से ऐसा सवाल पूछा गया इससे वह शर्म से पानी पानी हो गए।
जाने-माने डिज़ाइनर राजीव सेठी ने नीरज से पूछा कि आप अपनी ट्रेनिंग लाइफ और सेक्स लाइफ के बीच कैसे बैलेंस बनाते हैं? इसका जवाब करोड़ों लोग जानना चाहते हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने सुनाई खरी-खोटी-: नीरज चोपड़ा इसका जवाब नहीं दे पाए। लेकिन राजीव यही नहीं रुके उन्होंने सवाल को फिर से दोहराया। उसके बाद सोशल मीडिया पर जैसे कमेंट्स का जैसे भूचाल आ गया।
एक यूज़र ने लिखा लिखा कि “राजीव सेठी अब करण जौहर की तरह सवाल पूछने लगे हैं लेकिन नीरज ने उन्हें हार्दिक पांड्या की तरह उनकी सवाल का जवाब ना दे कर उन्हें निराश कर दिया”। एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि “अगर यही किसी लड़की के साथ होता तो उसे यौन शोषण का नाम देकर तमाशा बना दिया जाता”।
आपको बता दें कि हाल में ही नीरज चोपड़ा का एक रेडियो इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें नीरज के सामने रेडियो की जॉकी समेत कई लड़कियां डांस करते हुए नज़र आ रही थी। इस वीडियो को लेकर नीरज को बहुत ट्रोल किया गया था।
इसे भी पढ़ें-:
- जब भारती ने अर्चना पूरन सिंह को कहा “चुगली चाची”, फिर अर्चना पूरन सिंह ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो
- सबको हंसाने वाली भारती सिंह ने बयां किया अपना दर्द, कहा- नहीं देखी कभी पिता की शक्ल
- बॉलीवुड: फिक्स हुई कैटरीना और विक्की कौशल की शादी, इस लोकेशन पर लेंगे दोनों सात फ़ेरे
- टूट गई SidNaaz की जोड़ी, सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही शूट छोड़कर सेट से निकली शहनाज गिल