जुबिन नौटियाल फिल्म जगत के जाने-माने सिंगर में से एक हैं। बॉलीवुड के फेमस जुबिन नौटियाल अपने फैंस का दिल जीतने के लिए काफी कुछ करते हैं। आपको बता दें KBC की विजेता हिमानी बुंदेला से जुबिन नौटियाल ने मुलाकात की है। जुबिन खुद उनसे मिलने उनके घर आगरा पहुंचे हैं।
सिंगर जुबिन नौटियाल की बहुत बड़ी फैन है हिमांनी-:
आगरा की रहने वाली हिमानी बुंदेल केबीसी 13 की पहली विजेता रही थी। हिमानी जुबिन नौटियाल की बहुत बड़ी फैन है। जुबिन नौटियाल से मिलना उनका एक सपना था।
View this post on Instagram
हिमानी ने शो जीतने के बाद जुबिन नौटियाल से बात भी की थी। हिमानी की इस मासूमियत को देखकर जुबिन ने इनसे मिलने का फैसला किया।
View this post on Instagram
सिंगर ने यूं दिया सरप्राइज-:
आपको बता दें जुबिन नौटियाल ने हिमानी को कुछ इस तरह सरप्राइज दिया हैं। वह हिमानी के घर एक पत्रकार बनकर पहुंचे थे। जुबिन हिमानी के पास आए और उन्होंने ”खुशी जब भी तेरी गाना गाया” यह सुनकर हिमानी को खुशी का ठिकाना ना रहा। वह इस बात पर विश्वास नहीं कर सकी कि जुबिन नौटियाल स्वयं उनसे मिलने उनके घर आए हैं।
इसे भी पढ़ें-:
- सिद्धार्थ की मौत से पहुंचाया गहरा सदमा, कोमा में पहुंची एक्टर की फ़ीमेल फ़ैन
- सिद्धार्थ के साथ मेरा रिश्ता कभी नहीं टूट सकता, शहनाज का वीडियो वायरल
- शादी वाले दिन किसी परी से कम नहीं लग रही थी शिल्पा शेट्टी, पहनी थी 3 करोड़ की अंगूठी
- जब असल ज़िंदगी में वकील बन गए थे दिलीप कुमार, जीता था लता मंगेशकर का केस