सोमवार के दिन को भगवान शिवजी का दिन माना जाता हैं. सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर लोग उनके दर्शन करते हैं. ज्यादातर महिलाएं सोमवार के दिन ही उपवास रखती हैं और शिवजी को समर्पित करती हैं. सोमवार के दिन भक्त मंदिर जाकर शिवजी के दर्शन करते हैं और उनकी आराधना करते हैं. सोमवार के दिन को भगवान शिवजी का दिन माना जाता हैं जिस वजह से सावन के महीने में सोमवार को लाखों लोग मंदिर जाकर उनके दर्शन करते हैं. सावन महीने के सोमवार को लोग पुरा दिन उपवास रखते हैं और भगवान शिवजी के मंत्रों का जप करते हैं. आज हम आपको भगवान शिवजी के कुछ ऐसे मंत्र बताएंगे जिसका जप आपको हर सोमवार को जरूर करना चाहिए. भगवान शिवजी के ऐसे कई मंत्र हैं जिनका जप अगर आप सोमवार को करेंगे तो ये फायदे आपको होंगे.
- किसी की अच्छी सेहत के लिए आप प्रार्थना करते हैं तो सोमवार को 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करें. “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ इस मंत्र का उच्चारण आप हर सोमवार को 108 बार जरूर करें. ये महामृत्युंजय मंत्र को सबसे महान और बड़ा मंत्र कहां गया हैं जिसे हम किसी भी व्यक्ति के अच्छे सेहत के लिए बोलते हैं. महामृत्युंजय मंत्र में काफी ज्यादा शक्ति हैं जो आपको अच्छी सेहत देती हैं. इस मंत्र का जप हर सोमवार को जरूर करना चाहिए और उसे आप कदापि ना भूलें.
- आपको छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता हैं या फिर आप अपने जीवन में हर बार कुछ ना कुछ गलती करते हैं तो हर सोमवार को आप 108 बार “ॐ नमः शिवाय, का जप करें. इस मंत्र को सबसे शक्तिशाली मंत्र माना गया हैं. इस मंत्र का जप करके आप अपने मन को शांत करा सकते हैं जिससे आपके गुस्से पर आप काबू पा सकते हैं तो वहीं इस मंत्र का जप करके आपकी एकाग्रता काफी अच्छी हो जाएगी जिससे आप गलती करने से पहले खुदको संभाल लेंगे. इस मंत्र का जप आप हर सोमवार को अवश्य करें जिससे आपका मन शांत होगा और आपको कभी गुस्सा नहीं आएगा.
- आपकी हमेशा ये इच्छा रहती हैं कि आपको ये सुख मिले और ये चीजें मुझे जीवन में मिले ऐसी इच्छाएं हम रखते हैं. आपकी ऐसी हर इच्छा पूरी होने के लिए आप सोमवार को, ॐ नमः पार्याय चावार्याय च नमः प्रतरणाय चोत्तरणाय च| नमस्तीर्थ्याय च कूल्याय च नमः शष्प्याय च फेन्याय च|| इस मंत्र का उच्चारण जरूर करें. ये मंत्र का जप आप हर सोमवार को करें जिससे आपकी इच्छाएं पूरी होगी. हमारी हमेशा ऐसी इच्छाएं रहती हैं जिसमें हम ये सोचते हैं की हमे ये सुख जरूर मिले या फिर ये चीज मिले जिससे आपको दुनिया का सबसे अच्छा सुख प्राप्त हो तो उसके लिए आप इस बताएं हुए मंत्र का जप जरूर करें जिससे आपकी इच्छाएं पूरी होगी.
- यदि आपको अपने जीवन में पैसों की कमी महसूस हो रही हो या फिर नोकरी पाने में मुश्किलात आ रहीं हों तो आप इस मंत्र का उच्चारण हर सोमवार को अवश्य करें. सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्। भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय। सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।। इस मंत्र का जप करके आपको नोकरी मिलने में आसानी मिलेगी और जो भी पैसौ की समस्या आपको होती है उससे आपको छुटकारा मिलेगा. नोकरी जल्दी मिले और पैसों की कोई कमी ना हो उसके लिए आप इस बताएं हुए मंत्र का जप अवश्य करें जो आपको अपने जीवन में काफी फायदा देगा.
- अगर आपके शादीशुदा जीवन में कुछ मुश्किलात आ रही हैं तो आप इस मंत्र का उच्चारण हर सोमवार को करें. ॐ ब्रह्म ज्ज्ञानप्रथमं पुरस्ताद्विसीमतः सुरुचो वेन आवः| स बुध्न्या उपमा अस्य विष्ठाः सतश्च योनिमसतश्च विवः|| शादीशुदा जीवन में सभी को कुछ ना कुछ समस्या आती रहती हैं जिससे उनका सांसारिक जीवन कठिनाई से गिर जाता हैं, लेकिन आपका शादीशुदा जीवन अच्छा हो तो उसके लिए इस मंत्र का जप हर सोमवार को अवश्य करें जिससे आपका शादीशुदा जीवन सुखमय भरा हो जाएगा. आपका जीवन मंगलमय हो इसके लिए इस मंत्र का जप जरूर करें.
- ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा! ये भगवान शिवजी का एक ऐसा मंत्र हैं जिसका जप करने से भगवान शिवजी आपके उपर प्रसन्न होकर आपकी इच्छाएं इससे पूरी हो जाएगी. इस मंत्र का जप हर सोमवार को आपको करना चाहिए जिससे आपके जो भी काम रुके हुए हैं और आपकी जो भी इच्छाएं बची हुई हैं वो इस मंत्र से भगवान शिवजी आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएगी. सोमवार को इस मंत्र का जप आप नहाकर भगवान शिवजी की पूजा करने के बाद करें और ये हर सोमवार को आपको करना होगा.
- दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनं पापनाशनम्| अघोरपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्|| भगवान शिवजी को बेलपत्र सबसे प्रिय माना गया हैं और उनको वो सबसे ज्यादा पसंद हैं. भगवान शिवजी को हमेशा बेलपत्र चढ़ाया जाता हैं और उनके मंदिर में हमेशा बेलपत्र चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती हैं. भगवान शिवजी को जैसे दुध का चढ़ावा करते हैं वैसे ही बेलपत्र भी चढ़ाया जाता है. भगवान शिवजी को बेलपत्र के अलावा दुसरा कुछ भी उससे ज्यादा प्रिय नहीं हैं. अब आप जब भी भगवान भोलेनाथ शिवजी की पूजा करते हैं तब आप उनको बेलपत्र चढ़ाकर, दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनं पापनाशनम्| अघोरपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्|| ये मंत्र का जप अवश्य करें. इस मंत्र से भगवान शिवजी काफी प्रसन्न होते हैं और भोलेनाथ बनकर वो आपको आशीर्वाद देंगे. आप हर सोमवार को इस मंत्र का जप पूजा करते समय बेलपत्र चढ़ाकर करें जिससे आपको काफी फायदा होगा.
- पंचाक्षर नमः शिवाय! ये एक ऐसा मंत्र हैं जिसका काफी महत्व माना जाता हैं. इस मंत्र को सभी चीजों के लिए माना गया हैं जिससे आपके सभी कष्ट, दुःख दूर हो जाएंगे और आपके जीवन में सुख-शांति, धन सभी चीजें आने लगेगी. इस मंत्र को शंकराचार्य ने सभी लोगों को दिया जिसका जप हर व्यक्ति बड़े आसानी से मन लगाकर कर सकता हैं. इस मंत्र का जप हर सोमवार को अच्छे कपड़े पहनकर, नहाकर, भगवान शिवजी की पूजा करते समय बोले और एक पवित्र मन बनाकर इसको बोलना चाहिए जिससे आपको काफी फायदा होगा. इस मंत्र का जप करने से आपके जीवन में सुख-शांति, धन जैसे सभी चीजें आपको प्राप्त होगी और आपका दुःख मिट जाएगा. इस मंत्र का जप हर सोमवार को अवश्य करें और कभी जप करने से भूलना नहीं चाहिए. आपको भगवान के आशीर्वाद इस मंत्र से अवश्य मिलेंगे और भगवान शिवजी आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे.