अपने बाक़माल के लटके झटकों से यूपी बिहार लूटने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज अपना 46वाँ जन्मदिन मना रही हैं। शिल्पा बॉलीवुड की एक सुपर स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अभी भी वह टेलीविजन पर डांस रियलिटी शो जज करती नज़र आती हैं। शिल्पा ने मशहूर हीरा कारोबारी राज कुंद्रा से शादी की है। दोनों ने 22 नवंबर 2009 में मुंबई के खंडाला में डेस्टिनेशन वेडिंग की।
राज ने तोहफ़े में दी बेशक़ीमती अंगूठी-: अपनी सगाई के दिन राज ने बेतहाशा खर्च किया था। उन्होंने सगाई की अंगूठी के लिए 3 करोड रुपए खर्च किए थे जो सिर्फ हीरों से बनी थी। आपको बता दें कि शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं। राज की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा को घर तोड़ने वाली कहा था जिसके कारण राज ने कविता और उसकी नवजात बच्ची को छोड़ दिया था।
लंदन में हुई मुलाक़ात-: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुलाक़ात लंदन में हुई थी। दरअसल राज कुंद्रा लंदन में एक बड़ा शो द बिग ब्रदर्स ऑर्गेनाइज़ कर रहे थे और शिल्पा इस शो की विनर थीं। उसके बाद दोनों एक परफ्यूम ब्रांड के लिए मिले दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली।
शादी में पहनी पचास लाख रुपए की साड़ी-: शिल्पा और राज की शादी बेहद रईसी और ठाट बाट से हुई।आपको बता दें कि शिल्पा साउथ इंडियन मूल की हैं और राज पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। मेहंदी और संगीत की रस्में में पंजाबी तौर तरीकों से निभाई गई और शादी दक्षिण भारतीय के तौर तरीकों से हुई। अपनी शादी में शिल्पा ने तरुण तहिलयानी द्वारा स्पेशल डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी थी जिसकी क़ीमत क़रीब पचास लाख रुपए थी। अपनी शादी के दो दिन बाद राज ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरक़त की थी।
इसे भी पढ़ें-:
- जब असल ज़िंदगी में वकील बन गए थे दिलीप कुमार, जीता था लता मंगेशकर का केस
- साधारण जीवन जीते थे बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला, जानिए कितने संपत्ति के थे मालिक
- टूट गई SidNaaz की जोड़ी, सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही शूट छोड़कर सेट से निकली शहनाज गिल
- स्वर्ग से आई अप्सरा से कम नहीं लग रही थी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें