टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के यूं अचानक चले जाने से हर कोई ग़म में है। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है बिग बॉस विनर और हर दिल अज़ीज टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके परिवार में उनकी मां और उनकी बहनों का बुरा हाल है हालांकि वो धीरे धीरे सब सामान्य हो रहे हैं। शहनाज के भाई शहबाज इमोशनल नजर आ रहे हैं शहबाज ने हाल ही में सिद्धार्थ का एक टैटू अपने हाथ पर लगवाया है।
सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रहे हैं शहबाज-:
शहनाज के भाई शहबाज सिद्धार्थ के जाने के बाद उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिस तस्वीर में शहबाज ने अपने हाथों पर सिद्धार्थ के चेहरे का एक टैटू प्लांट कराया है। यह टैटू बहुत बड़ा है और उन्होंने इस टैटू को सिद्धार्थ की याद में बनवाया है। इस टैटू को देख सिडनाज के फैंस फिर से इमोशनल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहबाज ने कहा यादों में रहोगे हमेशा जिंदा-:
सिद्धार्थ के निधन से शहनाज का हाल भी बेहद बुरा है। वह एकदम से टूट गई है और सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार वाले दिन शहनाज का रो रो कर बुरा हाल था। शहनाज के भाई शहबाज से लोग शहनाज की खैरियत पूछ रहे हैं। शहबाज ने सिद्धार्थ को याद करते हुए एक टैटू प्लांट कराया है और लिखा है तुम हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे।
सिद्धार्थ की मां ने इस कठिन समय मे शहनाज़ को बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा है। वह लगातार उन्हें समझा रही है और उन्हें काम पर वापस लौटने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वह नहीं चाहती कि सिद्धार्थ की वजह से शहनाज का रो रो कर बुरा हाल हो जाए। सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु से शहनाज़ को बड़ा झटका लगा है। वह अभी भी वह इस सदमे से उबर नहीं पाईं हैं।
इसे भी पढ़ें-:
- 52 साल की उम्र में सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री ने पहनी बिकनी, तस्वीरें हुई वायरल
- शहनाज़ का बेटी की तरह ख्याल रख रहीं सिद्धार्थ की मां, कहा-बेटे के बाद मेरा यही तो सहारा है
- सात समंदर पार रहती है सलमान की गर्लफ्रैंड, गुजार रहीं हैं गुमनामी का जीवन,ऐश्वर्या राय के कारण हुआ ब्रेकअप
- सिद्धार्थ की मौत से पहुंचाया गहरा सदमा, कोमा में पहुंची एक्टर की फ़ीमेल फ़ैन