कोरोनावायरस के चलते मार्च महीने से देशभर में काफी कुछ बंद हैं, लेकिन धीरे धीरे सबकुछ खोला जा रहा है जिसमें धार्मिक स्थल, जीम, हॉटल, स्विमिंग पूल इत्यादि शामिल हैं.
सभी चीजें एकसाथ खोलने से नुकसान हो सकता था उस वजह से धीरे धीरे एक एक करके चीजों को खोला गया और अब लगभग सभी चीजें खुल चुकी हैं.
देशभर में लगभग सभी चीजों को खोला गया है, लेकिन अभी तक स्कूलों को खोला नहीं गया हैं और कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला काफी सरकारों ने किया हैं.
पहले ऐसी खबरें थी की स्कूलों को दिवाली के बाद खोलेंगे, लेकिन दिवाली के बाद देश में फिर से कोरोनावायरस के केस बढ़ते गए जिससे स्कूल खोलने के फैसले को आगें बढ़ाया गया. अब काफी राज्यों ने स्कूलों को दिसंबर 31 तक बंद रखने का फैसला किया हैं.
फिलहाल सभी बच्चे अॉनलाइल पढ़ाई कर रहे हैं और सभी स्कूल बच्चों का अॉनलाइन क्लास ले रहें हैं. वैसे स्कूल अगर शुरू हुए तो बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा इसपर चर्चा हो चुकी हैं और सभी स्कूल ने बच्चों की जिम्मेदारी लेने से मना किया था जिससे सरकारों को पीछे हटना पड़ा.
स्कूल में बच्चे सोशल डिस्टन कैसे रखेंगे ये एक बड़ा सवाल हैं और अगर सोशल डिस्टन नहीं रखा गया तो काफी बच्चों को कोरोना हो सकता है जो परेशानी पैदा कर सकता है उस वजह से स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला किया है.
राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तामिलनाडु, इत्यादि सभी राज्यों ने स्कूलों को दिसंबर 31 तक बंद रखने का फैसला किया है और जब तक कोरोनावायरस का प्रभाव कम नहीं होता तब तक इसे बंद ही रखा जाएगा ऐसा बताया गया है.
अब जल्द ही कोरोनावायरस की वेक्सिन आएगी जिससे कोरोनावायरस पर जीत हासिल करने में हम कामयाब हो सकते हैं, लेकिन तब तक हमें अपना ध्यान रखना चाहिए.