गर्मी के मौसम की नींबू की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। सही कहें, तो नींबू गर्मी की ठंडक है! लेकिन अब नींबू की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग चाहकर भी उसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। वैसे नींबू ही क्यों… पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी और ना जाने कितनी वस्तुए हैं, जिनके दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब आदमी के लिए तो जीवन और संघर्ष से भरा हो गया है। जबकि मध्यवर्ग भी बढ़ती मंहगाई से त्रस्त है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ‘सब्जीवाले’ का गाना वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप पंजाब में फिल्माया गया है, जिसमें ‘सब्जीवाले’ भइया बढ़ती महंगाई को लेकर ऐसा गीत गा रहे हैं जिसे सुनकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
नींबू कैंदे मैनु हाथ लगाईं ना…
Gurvinder ki behtreen kavita . He is a vegetable seller , somewhere in Punjab I am assuming pic.twitter.com/YGEo5BNLbf
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) April 17, 2022
सब्जीवाले भइया… नींबू… मिर्ची दिखाते हुए पंजाबी में गीत गाते हैं- नींबू कैंदे मैनु हाथ लगाईं ना, मिर्चा बोले कुछ दिन मैनु खाईं ना, तेल भी कैंदा हुंड़ टंकी भरवाईं ना, कवे सिलेंड मैंनु आग लगाई ना… आंटा भी हुंड टाटा करदा दिखता वें… बस पीसो चटनी हुंड़ खाओ धनिए दी…। सब्जीवाले के यह बोल सुनकर लोगों ने लिखा- यह भले ही व्यंग्य हो, लेकिन बात में सच्चाई है। जबकि दूसरे यूजर्स ने लिखा- इसी तरह से मंहगाई बढ़ती रही तो भारत जरूर एक दिन श्रीलंका हो जाएगा!
बेहतरीन… जबरदस्त… जय महंगाई
Gurvinder ki behtreen kavita . He is a vegetable seller , somewhere in Punjab I am assuming pic.twitter.com/YGEo5BNLbf
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) April 17, 2022
असल में, यह वीडियो क्लिप ट्विटर यूजर @ShabnamHashmi ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- गुरविंदर की बेहतरीन कविता। मुझे लग रहा है कि यह सब्जीवाला पंजाब में कहीं का है। अबतक इस क्लिप को 6 हजार से अधिक व्यूज और तीन सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इंटरनेट की जनता उनका गीत सुनकर बेहतरीन… जबरदस्त… जय महंगाई आदि लिख रहे हैं।