●आईएएस बनना हर एक का सपना होता हैं और ये सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता. आईएएस बनने के लिए काफी ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती हैं और सभी लोगों का रैंक अच्छा नहीं आता जिस वजह से उनको अच्छी नौकरी नहीं मिलती.
●मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले ही अटैंम्ट में आईएएस परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बन जाते हैं और अपने माता-पिता और उनका खुदका सपना पूरा कर लेते हैं. आज हम एक ऐसे ही युवा लड़के के बारें में बात करेंगे जो सिर्फ 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बने.
●आज हम जिस लड़के की बात कर रहें हैं उसका नाम रोमन सैनी हैं जो दिल्ली के रहने वाले हैं. रोमन सैनी काफी होशियार हैं और सिर्फ 22 साल की उम्र में वो आईएएस परीक्षा पास कर चुके थे और उनको तुरंत काफी अच्छी नौकरी भी मिली. रोमन सैनी का तब पुरे देश में रैंक 18 आया था जिससे आप उनके कमाल को जान सकते हैं.
●रोमन सैनी ने फिर अपनी नौकरी अचानक से छोड़ दी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर युट्यूब पर एक चैनल खोला जहां पर वो लोगों को पढ़ाने का काम करने लगे. रोमन सैनी का बचपन से ये सपना था की वो न दुसरो को पढ़ाए और उनसे पैसे भी ना ले और सभी का आईएएस बनने का सपना पूरा करें.
●फिर ऐसे करते करते उनके चैनल पर लाखों लोग जुड़ गये और सभी लोग उनका चैनल देखकर पढ़ाई करने लगे. फिर उन्होंने अनएकडमी नाम का एप शुरू किया जो आज देश का नंबर 1 डिजिटल लर्नींग एप हैं. आज इस एप पर काफी गरीब फ्री में भी शिक्षा ले रहे हैं जिससे उन गरीबों को काफी फायदा हो रहा है जिनका सपना आईएएस अफसर बनना हैं.
●रोमन सैनी और उनके दोस्त मिलकर आज काफी बड़ा नाम कमा चुके हैं और काफी अच्छा काम कर रहे हैं.