राखी गुलजार अच्छी बड़ी अभिनेत्री रही है जिन्होंने बॉलीवुड में काफी फिल्मों में काम किया है. राखी गुलजार ने बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है और उनका एक बड़ा नाम रहा है.
राखी गुलजार की बात करें तो उन्होंने गुलजार के साथ शादी की, लेकिन उनका रिश्ता कुछ खास नहीं चला और वह दोनों अलग रहने लगे. वैसे राखी गुलजार और गुलजार ने अलग रहने के बावजूद तलाक नहीं लिया.
राखी गुलजार के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की काफी शानदार फिल्मों में काम किया है. शर्मीली, लाल पत्थर, पारस, आंखों आंखों में, हीरा पन्ना, दाग, तपस्या, आंचल, कभी कभी, मुकद्दर का सिकंदर, त्रिशूल, काला पत्थर, शान जैसी फिल्मों में उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया.
उसके अलावा राखी गुलजार ने काफी फिल्मों में बतौर मां की भूमिका निभाई, जिसमें राम लखन, अनाड़ी, बाजीगर, खलनायक, करण अर्जुन, बॉर्डर जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया.
राखी गुलजार की बात करें तो आज वह मुंबई में ही पनवेल में अपने फार्महाउस में रहती है और वह फिल्मों से दूर रहती है. राखी गुलजार अपने फॉर्म हाउस में अब खेती करती है. उन्होंने खेती को काफी बढ़ावा दिया है और वह काफी खुश है. खेती के साथ-साथ उन्होंने वहां पर पालतू जानवर भी पाले हुए हैं.
राखी गुलजार कभी-कभी कुछ बड़े इवेंट में नजर आती है.