●पितृपक्ष शुरू हो चुका है और इन दिनों में काफी कामों को अशुभ माना जाता हैं. पितृपक्ष में हम अपने पुर्वजों को याद करते हैं और पुजा करते हैं. उनके पिंडों की पुजा करके हम कौवों को खाना खिलाते हैं.
●पितृपक्ष का महत्व हमारे शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण माना गया है. पितृपक्ष के दिनों में श्राद्ध किया जाता हैं और इन दिनों में जब हम कौवों को खाना खिलाते हैं तो उसमें क्या खिलाना सहीं हैं और क्या गलत ये काफी महत्वपूर्ण है. आज हम आपको इसी के बारें में बताएंगे.
●श्राद्ध के दौरान कौवों को भुलकर भी ये चीजें नहीं खिलानी चाहिए जिसके बारें में अब हम आपको बताएंगे.
●हम पितृपक्ष में कौवों को खाना खिलाते हैं उसके बारें में कहां जाता हैं की हमारे पितर कौवा बनकर आतें हैं और वो खाना खाते हैं. इसी वजह से काफी बार देखा गया है की कौवा वहीं चीज खाता है जो हमारे पीतर को पसंद हुआ करती थी.
●आप खाने में पितर को खीर, घी वाली रोटी, तिल के लड्डू इन चीजों को कौवों को जरूर खिलाएं. ये तीन चीजें खिलाने से पितर को शांति मिलती हैं.
●आप पितर को गुड़ ना खिलाएं जिससे पितर अशांत हो जाते हैं और उनको गुस्सा आता हैं. उसके अलावा आप जो खाना देंगे वो कभी भी लोहे या तांबे की कोई चीज में नहीं देना चाहिए.
●पितर को चावल, दाल ये खाना काफी अच्छा लगता है और इनको खिलाना महत्वपूर्ण माना जाता हैं.
●अगर जब आप श्राद्ध करते हैं तब अगर कौवा पहले से ही खाना खाने के लिए आकर वहां बैठा है तो ये काफी अच्छी खबर मानी जाती हैं. अगर आपको कौवों को बुलाना पड़े तो आपसे पितर कोई ना कोई वजह से नाराज होगा उस वजह से वो पहले से आकर वहां नहीं बैठा ऐसा माना जाता हैं.
हर घर में पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध जरूर होना चाहिए जिससे हमारे पुर्वजों के प्रति आपकी कितनी सहानुभूति हैं वो दिखाई देती है.