आपने ऐसे लोगों को देखा होगा, जो खाने-पीने के इतने शौकीन होते हैं कि ठूंस-ठूंस मुंह में खाना भरते हैं. हालांकि समांथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) नाम की महिला को भगवान ने इतना बड़ा मुंह दे रखा है कि वो मैकडॉनल्ड का एक बर्गर (Woman can eat burger in single bite) और मीडियम साइज़ फ्रेंच फ्राइज़ एक बार में भी खा सकती है.
दुनिया में सबसे बड़े मुंह वाली महिला (Largest Female Mouth World Record) समांथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में भी दर्ज है. सोशल मीडिया पर भी समांथा काफी मशहूर हैं क्योंकि वे अपने बड़े से मुंह से अजीबगरीब करतब दिखाती रहती हैं. दिखने में सामान्य सी लगने वाली समांथा का मुंह खुलते ही देखने वाले दंग रह जाते हैं.
सबसे बड़े मुंह वाली महिला
समांथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) के नाम दुनिया में सबसे बड़े मुंह वाली महिला होने का रिकॉर्ड है. 32 साल की समांथा का मुंह 6.52 सेंटीमीटर तक खुल सकता है. अमेरिका के कनेक्टिकट प्रांत में समांथा स्टैमफोर्ड में रहती हैं और वहां ज्यादातर लोग उन्हें इस खासियत की वजह से जानते हैं. उनके टिकटॉक पर भी 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वे मज़ेदार कटेंट शेयर करती रहती हैं. वे तरह-तरह के फल और डिशेज़ मुंह में एक बार में डालकर दिखाती हैं. हैरानी की बात ये है कि कांच का एक औसत साइज़ का ग्लास भी उनके मुंह में फिट हो जाता है.
View this post on Instagram
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मुंह नापा गया
समांथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) के नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 2021 में दर्ज हुआ था. इसके लिए उनके मुंह को कैलिपर्स के ज़रिये नापा गया था कि वे कितना मुंह खोल सकती हैं. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी उस वक्त वहा मौजूद थी और उनके आधिकारिक निर्णायक मंडल ने ये तय किया कि वाकई समांथा जितना बड़ा मुंह दुनिया में किसी और महिला का नहीं है. समांथा अपनी इस खासियत को लेकर कई बार खुद का ही मज़ाक उड़ाते सोशल मीडिया पर दिखी हैं.