28 सितंबर से पंचक लग रहा हैं और ये समय आपको कौनसे काम करने चाहिए और ऐसे कौनसे उपाय हैं जो आपको इस समय करने चाहिए जिससे आपको फायदा होगा. पंचक लगने से आपको ये उपाय जरूर करने चाहिए जो आपको फायदा कराएंगे.
1. वैसे इस काल में मंदिर में जाकर दीपक जलाना चाहिए, लेकिन फिलहाल कोरोनावायरस के इस संकट काल में ये सभी लोगों के लिए संभव नहीं होता. तो आप इस समय अपने घर पर ही पूजा घर में पंचमुखी दीपक जरूर जलाएं. पंचमुखी दीपक जलाने से आपको काफी शुभ-लाभ होगा और आपको काफी फायदा होगा.
2. अगर किसी के घर का कार्य चल रहा हैं और आपके घर की उपर की छत डलवा रहें हैं तो आप सबसे पहले मजदूरों को मिठाई खिलाएं और फिर अपने घर की उपर की छत डलवाने का काम शुरू करें. ऐसा करने से आपके घर पर कोई विघ्न नहीं आएगा और पंचक काल में ऐसा जरूर करना चाहिए.
3. अगर आप अपने घर में कोई लकड़ी का फर्नीचर बनवा रहें हैं या फिर घर में शादी से पहले पलंग या कोई चीज़ बनवा रहें हैं तो सबसे पहले आप गायत्री हवन अपने घर में करें और फिर ये चीजें बनवाने का काम करें और दूसरी चीजों को खरीदें.
4. अगर पंचक काल में आपको कहीं दक्षिण दिशा की यात्रा पर जाना पड़े तो उस यात्रा का सफर शुरू करने से पहले आप हनुमान मंदिर में जाकर 5 फल चढ़ाएं और फिर दक्षिण दिशा की यात्रा करें. ये काल काफी कठीन रहता है जिससे आपको हनुमानजी के मंदिर में 5 फल चढ़ाने चाहिए.
5. अगर किसी की मृत्यु इस काल में होती हैं तो उस व्यक्ति का शव दहन करने से पहले 5 पुतले बनाकर उसको दहन करना चाहिए और उसके बाद जिस इंसान की मृत्यु हुई है उसका दहन करना चाहिए जिससे उस इंसान के आत्मा को शांति मिलती है.