शास्त्रो में लिखा है कि हर दिन महत्वपूर्ण है यानी कि सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी कारण से महत्वपूर्ण है । लेकिन हिदू धर्म मे मंगलवार और बृहस्पतिवार बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है । आज हम आपको बताएंगे कि बृहस्पतिवार के दिन हमे क्या क्या चीजें नही करनी चाहिए । घर के बड़े-बुजुर्ग भी कह गए है कि बृहस्पतिवार के दिन ये चीजें नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। तो आईए जानते है कौन सी चीजें बृहस्पतिवार के दिन नहीं करनी चाहिए ।
1. नाखून नही काटना चाहिए:- बृहस्पतिवार को यदि आप नाखून काटते है तो इसका बहुत ही दुष्प्रभाव पड़ता है । ऐसे परिस्थितियों में आपको धन हानि होने की बहुत ही सम्भावना बढ़ जाती है ।
2.शेविंग करना:- आपको बता दे कि किसी भी जन्मकुंडली में दूसरा और ग्यारहवां भाव धन के स्थान होते हैं और इन दोनों भाव का मुख्य कारक ग्रह बृहस्पति होता हैं । यदि आप गुरुवार के दिन गुरुवार के दिन ना करने वाले कार्य करेंगे तो आपको धन का बहुत ही हानि होगी । प्रतिबंधित कार्य में से एक कार्य शेविंग भी है इसलिए हमें गुरुवार के दिन ये काम नहीं करना चाहिए।
3.बाल धोना:- यदि आप गुरुवार को बाल धोते है तो ये आपके लिए हानिकारक होगा क्योंकि महिलाओं की जन्म कुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है। साथ ही बृहस्पति ही संतान का कारक होता है। इस प्रकार अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है।
4.पोछा नही लगाना चाहिए:- वास्तु अनुसार घर में ईशान कोण का स्वामी गुरु होता है। ईशान कोण धर्म और शिक्षा की दिशा है। पोछा लगाने से घर का ईशान कोण कमजोर होता है। ईशान कोण का संबंध परिवार के नन्हे सदस्यों यानी बच्चों से होता है। साथ ही घर के पुत्र संतान का संबंध भी इसी कोण से होता है। घर के बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती है।
5.बाल कटवाना:- बाल वाला तर्क यहाँ भी मान्य होता है ।
●पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों की मानसिकता बदल रही है इसे मानना या ना मानना आपके ऊपर निर्भर करता है ।