बेटियां सभी को प्यारी होती हैं।कई लोग तो बेटियों को लक्ष्मी के स्वरूप मानते हैं। कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि घर में बेटी पैदा होने के बाद घर की स्थिति सुधर जाती है और खुशियां आ जाती हैं।मगर कभी-कभी बेटी का जन्म बैड लक भी बन जाता है।अब इसके लिए किस्मत को दोष दें या उस नवजात बालिका को जिसने महज 9 दिन पहले ही जन्म लिया था और घर में एक साथ तीन-तीन अर्थियां उठ गई।
रोड हादसे में हो गई दर्दनाक मृत्यु:- यह मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है।गांव के लोगों के अनुसार यह युवक अजमेर के भीलवाड़ा से अपने पिता का इलाज करा कर अपनी मां के साथ गाड़ी से वापस लौट रहा था।रास्ते में ही इस गाड़ी की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नई नवेले दादा-दादी बने यह बुजुर्ग दंपति अपनी पोती का मुँह भी नहीं देख सके और पिता भी अपनी पुत्री के प्रथम आलिंगन से वंचित रह गया।
सदमे में है पूरा गांव-: एक ओर जहां घर में बेटी होने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल था।वही एक ही दिन तीन अर्थियां उठने के बाद यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।इस हादसे के बाद गांव में ना किसी के घर चूल्हा जला है और ना ही किसी ने दुकान खोली है।वहीं युवक की पत्नी भी गहरे सदमे में है।