टीवी के दर्शकों को एक जोरदार झटका लगा है। टीवी के किंग कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। वह महज़ 40 वर्ष के थे। सिद्धार्थ शुक्ला को लोग उनकी बेबाक अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जानते थे। सिद्धार्थ ने 2005 में दुनिया का सबसे बेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम किया था।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि दर्शक उन्हें पसंद करते थे। लोगों को इनकी केमिस्ट्री इतनी अच्छी लगी कि लोगों ने इन्हें सिडनाज का नाम दे दिया था।
Nazar lag gai ?
Just some days before when #SidharthShukIa & #ShehnaazGiII (aka #SidNaaz ) came in #BigBossOTT ! pic.twitter.com/foLgGdbVJD
— Fajar ?? (@wylde_heh) September 2, 2021
वायरल हो रहा वीडियो-:
शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज कहती हुई नजर आ रही है कि सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता कभी टूट नहीं सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने के सीट पर देखा गया था।
शहनाज भी यह भी कहां की बॉयफ्रेंड तो छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन यह जो हमारा रिश्ता है वह कभी नहीं टूटेगा। सिद्धार्थ के साथ मेरा नाम हमेशा जुड़ा रहेगा। फैन अब इस वीडियो क्लिप को वायरल कर रहे हैं, एक फैंस ने यह भी लिखा है कि इन दोनों की जोड़ी को नजर लग गई, तो दूसरे फैंस ने लिखा है कि सिडनाज नाम हमेशा के लिए है और हमेशा रहेगा।
इसे भी पढ़ें-:
- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जॉन सीना का आया पोस्ट, फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
- गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से पूछा गया बेहूदा सवाल, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश
- जब भारती ने अर्चना पूरन सिंह को कहा “चुगली चाची”, फिर अर्चना पूरन सिंह ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो
- बॉलीवुड: फिक्स हुई कैटरीना और विक्की कौशल की शादी, इस लोकेशन पर लेंगे दोनों सात फ़ेरे