बॉलीवुड के कलाकार जब भी शादी करते हैं तब उनके कपड़ों और उनके गहनों की बात हमेशा की जाती है. बॉलीवुड के कलाकार शादी में काफी महंगी महंगी चीजें पहनते हैं लाखों से लेकर करोड़ों तक होती है.
वैसे ऐसे काफी कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपनी शादी में अपने परिवार के किसी सदस्य के कपड़े पहने हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड के कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य के कपड़े पहने थे.
1. यामी गौतम
यामी गौतम की शादी पिछले साल आदित्य धर के साथ हुई. यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. 33 साल पुरानी साड़ी यामी गौतम के ऊपर काफी शानदार दिख रही थी.
2. करीना कपूर
करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है और इस शादी में करीना कपूर ने अपनी सास शर्मिला टैगोर का जोड़ा पहना था. शर्मिला टैगोर का जोड़ा पहन कर करीना कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
3. नेहा धूपिया
नेहा धूपिया की शादी अंगद बेदी के साथ हुई है. शादी के दौरान नेहा धूपिया ने एक अंगूठी पहनी थी जो बेदी परिवार में सभी बहूओ को पहनाई जाती हैं.
4. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने निक जोन्स से शादी की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में अपनी सास का गाउन पहना था.
5. सोहा अली खान
सोहा अली खान की शादी कुणाल खेमू से हुई है. सोहा अली खान ने अपनी शादी में अपनी मां शर्मिला टैगोर का लहंगा पहना था.
6. कोंकणा सेन
कोंकणा सेन की शादी रणवीर शौरी से हुई थी. वैसे उनका अब तलाक हुआ है. कोंकणा सेन अपनी शादी में अपनी दादी की जूलरी पहनी थी.