मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है। मां बच्चे को जन्म देती है और बचपन से लेकर जब तक जीवित रहती है तब तक उसका ख्याल रखती है। बच्चे भी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक क़िस्सा महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके से सामने आया है जहां एक बेटे ने अपनी मां की 50 वीं वर्षगांठ पर हेलीकॉप्टर में घुमा कर उसका सपना पूरा किया।
मां को दिया सरप्राइज-: यह कहानी रेखा गरड़ नाम की महिला की है जो कि उल्हासनगर में रहती हैं। उनका बरसों का सपना था वो भी हेलीकॉप्टर में बैठे और सैर करें। ऐसे में उनके बेटे प्रमोद ने उनकी 50वें जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी।
प्रमोद ने जुहू एयरबेस पर हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया और अपनी मां को सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन कराने के बहाने जुहू एयरबेस पर लाया और हेलीकॉप्टर में शहर की सैर करवाई। रेखा गरड़ अपने सपने को पूरा होता देख फूलीं नहीं समा रहीं थीं।
दूसरों के घर काम करके बच्चों को पाला-: प्रमोद ने बताया कि जब वह सातवीं कक्षा में था तभी उसके पिता का देहांत हो गया। उसकी मां ने दूसरों के घर बर्तन झाडू करके हमें पाला पोसा और पढ़ाया। मैंने अपनी मां को हमेशा से संघर्ष करते देखा है। एक दिन मां ने छत पर उड़ते हुए हेलीकॉप्टर को देख कर कहा कि “काश मैं इस पर बैठ पाती”!! तभी मैंने सोच लिया कि मैं यह मां की इच्छा पूरी करूंगा।
इसलिए मैंने मेहनत से पढ़ाई की और अच्छी नौकरी हासिल की ताकि मैं मां का सपना पूरा कर सकूं। और मैंने यह सपना पूरा कर दिया। वहीं रेखा ने भावुक होते हुए कहा कि ऐसा बेटा क़िस्मत वाली औरतों को मिलता है।
इसे भी पढ़ें-:
- 18 दिन की नवजात शिशु ने दुनिया छोड़ने से पहले रोशन कर दी दो लोगों की जिंदगी
- बंजर जमीन से निकला खजाना, मिले 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण
- सिद्धार्थ के निधन के बाद ऑन स्क्रीन मां की बिगड़ी तबीयत, बताया क्यों नहीं हुई अंतिम संस्कार में शामिल
- गांव के लोग जिसे समझ रहे थे साधारण महिला, वह निकली 2014 बैच की IPS अफसर