मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और उनकी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने कल 16 अप्रैल को दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
मिलिंद की शादी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
मिलिंद गाबा अपनी शादी में गोल्डन कलर की शेरवानी पहने नजर आए, वहीं प्रिया कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मिलिंद गाबा एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं, जो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे.
मिलिंद और प्रिया की प्री-वेडिंग सेरेमनी इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी. कपल की शादी में भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय सहित कई हस्तियां शामिल हुई थीं.
कपल ने शनिवार 16 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी का भी आयोजन किया था. मिलिंद ने एक बातचीत के दौरान अपनी शादी के बारे में बात की थी और खुलासा किया था कि वे शाही अंदाज में शादी करना चाहते थे.
मिलिंद कहते हैं, ‘मैं जिन शादियों में परफॉर्म करता हूं, वे बेहद आलीशान होती हैं. वे बड़ी शाही शादियां होती हैं.’