आजकल हर लोग पैसे सेव करने की जुगत में लगे हुए हैं। कोई पैसे बैंक अकाउंट में सेव करता है कोई घर की तिजोरी में या फिर लोग कहीं इन्वेस्ट करते हैं।लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक मलेशियन टिक टॉकर के बारे मे जिसने बांस की गुल्लियों में पैसे जमा किए। जुगाड़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
रोज डालता था ₹100-: इस टिक टाकर की पहचान फरहान सैम के रूप में हुई है। दरअसल वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था।वह बीते 11 सालों से अपनी ड्रीम गर्ल को डेट कर रहा था लेकिन उससे शादी करने के लिए उसे पैसे चाहिए थे इसलिए उसने पैसे बचाने किए अनोखी तरकीब निकाली।हर रोज वह इन बांस की गुल्लियों में कमा कर लाए गए पैसों में से ₹100 या ₹200 डालता था।बांस की गुल्लियों को इस्तेमाल करने के पीछे फ़रहाद ने लॉजिक दिया कि वह अगर बैंक में या पैसे सेव करता तो जरूरत पड़ने पर उसे निकाल सकता था। लेकिन इन बांस की गलियों में से पैसे तभी निकाले जा सकते थे जब इन्हें फाड़ा जाए।
पैसे निकालते वक्त बनाया वीडियो-: फरहान ने ऐसा लगातार 3 सालों तक किया।एक दिन उसने अपने दोस्तों को बुलाकर उनके सामने बांस की गुल्लियों को फ़ाड़ा जिसमें से काफी रुपए निकले।इन रुपयों से उसने अपनी गर्लफ्रेंड से ग्रैंड वेडिंग की।सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।पैसे बचाने कि इस तरकीब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।