अधिकमास की शुरुआत हो चुकी हैं और आश्विन महीने में इस साल अधिकमास आया हैं. अधिकमास को काफी पवित्र महीना माना जाता हैं और इस महीने को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का महिना माना जाता हैं. इस महीने में आप भगवान विष्णु को खुश करेंगे तो उनके आशीर्वाद आपको मिलेंगे. अगर आप अधिकमास में ये काम करेंगे तो आपको व्यापार में होगा फायदा.
1. इस अधिकमास में जो 2 एकादशी आएगी उस एकादशी के दिन आपको तुलसी के पत्ते डालकर खीर बनानी चाहिए और खीर का भोग आप भगवान विष्णु को चढ़ाएं जिससे आपको भगवान विष्णु आशीर्वाद देंगे.
2. भगवान विष्णु को पीला रंग काफी पसंद हैं और उस वजह से इस अधिकमास में आपको भगवान विष्णु को पीले रंग की वस्तुएं ही चढ़ानी चाहिए. आपको पीले फूल, पीले फल या पीले कपड़े चढ़ाने चाहिए और उसको दान में देना चाहिए.
3. अधिकमास में हर रोज़ गाय के घी के दीपक जलाकर उसको तुलसी के पेड़ के सामने जलाएं और भगवान विष्णु के कोई मंत्र का जप करें जिससे भगवान विष्णु आपको आशीर्वाद देंगे.
4. अधिकमास में आपको हर रोज़ सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए. उसके अलावा भगवान विष्णु के मूर्ति का केसर दूध से अभिषेक करना चाहिए.
5. पीपल का पेड़ काफी अच्छा माना जाता हैं. अधिकमास में आपको पीपल के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीपक जलाकर उसको वहां रखना चाहिए.
6. अधिकमास में आपको हर रोज़ सुबह सुर्य देवता को जल अर्पित करना चाहिए जिससे भगवान विष्णु काफी खुश होंगे.
7. दक्षिणवर्ती शंख की पूजा आपको अधिकमास में करना चाहिए. अधिकमास में अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भगवान विष्णु के आशीर्वाद मिलेंगे.
8. अधिकमास में नवमी तिथि को आपको कन्याएं को भोजन कराना चाहिए जिससे आपको काफी फायदा होगा और भगवान विष्णु आपको आशीर्वाद देंगे. अधिकमास में आप ऐसा खाना दान भी करेंगे तो आपको पुण्य मिलेगा.