गुजरात के मशहूर हीरा व्यापारी महेश सवानी का नाम अपने बिजनेस के कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और उसके अलावा भी वो एक ऐसी चीज के लिए प्रसिद्ध हैं जिससे देश में उनको पहचाना जाता हैं.
महेश सवानी की बात करें तो वो कन्यादान लेने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और हर साल गरीब लड़कियों की शादी कराते हैं और काफी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.
महेश सवानी ने इस साल 300 लड़कियों की शादी का कार्यक्रम किया हैं और कन्यादान किया है. महेश सवानी शादी का पूरा खर्चा उठाते हैं और गरीब लड़कियों की शादी करते हैं.
हर साल महेश सवानी सामूहिक विवाह रखते हैं जिसमें सभी खर्चा वो करते हैं गरीब लड़कियों का कन्यादान जब करके शादी कराते हैं और ये शादी बड़ी धूमधाम से कराते हैं और उस वजह से उनको काफी प्यार मिलता हैं.
महेश सवानी को सभी लड़कियां पिताजी कहकर बुलाती हैं और उनके आभार व्यक्त करती है. काफी गरीब लड़कियों के सपने महेश सवानी की वजह से पूरे होते हैं और उनकी शादी धूमधाम से होती हैं.
महेश सवानी भी कहते हैं कि,” मुझे गरीब लड़कियों की शादी कराके काफी खुशी मिलती है और मेरे वजह से उनके सपने पूरे होते हैं. यहां हर धर्म की लड़कियों की शादी हम कराते हैं और मुझे गर्व है कि मैं ये काम करता हूं.”