हर किसीको सपने हमेशा आते हैं और हर एक सपने के पीछे एक वजह होती हैं और हर सपने में कुछ ना कुछ छुपा होता हैं. वैसे किसीको अच्छे सपने आते हैं तो किसीको बुरे सपने आतें हैं और हर सपने के पीछे एक कारण होता हैं. काफी लोगों को भगवान के सपने भी आते हैं और सपने में भगवान आते हैं और कुछ ना कुछ बातें होती ही हैं. अगर किसी के सपने में मां दुर्गा आती हैं या फिर हम सपने में मां दुर्गा के दर्शन करते हैं तो इससे क्या होगा और आपके जीवन में इन सपनों से क्या फर्क पड़ेगा इस बारें में हम आपको बताएंगे.
1. अगर आपके सपने में मां दुर्गा आती हैं तो आप किसी चीज से परेशान हैं उस चीज से आपको मुक्ति मिलने वाली है और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी.
2. अगर मां दुर्गा आपके सपने में आती हैं और आप गरीबी से जूझ रहें हैं तो आपकी गरीबी जल्दी ही दूर हो जाएगी और आपकी गरीबी हट जाएगी.
3. अगर आपके सपने में मां दुर्गा आती हैं और आपको कोई बिमारी हैं तो उस बिमारी से आपको मुक्ति मिलने वाली है और आपकी बिमारी गायब हो जाएगी.
4. अगर आपके सपने में मां दुर्गा कोई लड़ाई करते हुए आपको दिखाई देती हैं तो आपको आपके जीवन में हर एक लड़ाई में जीत मिलने वाली है.
5. अगर आपके सपने में मां दुर्गा आती हैं और आप काफी हताश हैं या आप अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं तो वो आपको खोया हुआ आत्मविश्वास जल्द ही हासिल होने वाला है.
6. अगर आपके सपने में मां दुर्गा आती हैं तो समझ लीजिए की आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है. अगर आप किसी से डरते हैं तो उससे डरने का आपको छोड़ देना चाहिए और आप हर दुश्मन को हराने में सफल होंगे.