भगवान शिवजी के जितने भी मंदिर हैं उनकी कुछ ना कुछ खास विशेषता मानी जाती है. भगवान शिवजी के पूरे देश में काफी सारें मंदिर हैं जहां पर भक्तगण दर्शन करने जाते हैं और भगवान शिवजी के आशीर्वाद लेते हैं.
●भगवान शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंग काफी प्रसिद्ध है ही, लेकिन उसके अलावा भगवान शिवजी के काफी सारें मंदिर हैं जिनकी अपनी एक विशेषता है और काफी शानदार इतिहास होता हैं. ऐसा ही एक मंदिर महाराष्ट्र के अंबरनाथ में हैं जिसे महाभारत काल का प्राचीन मंदिर माना जाता हैं.
●इस मंदिर की काफी विशेषता हैं और उसकी सबसे खास बात ये हैं की ये मंदिर कुछ इस तरह से बनाया गया हैं की आप इसे देखकर दंग रह जाएंगे. इस मंदिर में आपको शिवलिंग के दर्शन करने होते हैं तो आपको मंदिर में जाकर नीचे 20 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता हैं और फिर आपको शिवलिंग के दर्शन करने का मौका मिलता हैं जो इस मंदिर की एक खास बात मानी जाती है.
●इस मंदिर के बारें में कहां जाता हैं की इस मंदिर का निर्माण सबसे पहले महाभारत काल में पांडवों ने किया था और पांडव इस स्थान पर रूके भी थे, लेकिन बाद में अज्ञातवास के दौरान अचानक से पांडवों को वहां से जाना पड़ा था जिसके बाद वो मंदिर वैसा ही रहा था. फिर 1060 ईस्वी में राजा मांबणी ने इस मंदिर को बनाया और उसके बाद से ये एक प्रसिद्ध मंदिर बना और महादेव का मंदिर बनकर तैयार हुआ जहां पर अब हर रोज़ हजारों लोग दर्शन करने आतें है.
●महाशिवरात्रि और सावन के महीने में इस मंदिर में लाखों लोग दर्शन करने आतें हैं और मंदिर की 20 सीढ़ियां नीचे जाकर आशीर्वाद लेने का मौका कुछ ही लोगों को मिलता हैं.
●ये मंदिर ऐसे पत्थरों से बनाया गया हैं की जिन पत्थरों को चमत्कारी पत्थर माना जाता हैं. इस मंदिर परिसर में आम के काफी सारें पेड़ हैं और मंदिर के बाजू में एक नदी भी हैं जिससे इस मंदिर की खुबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती हैं.
●इस मंदिर में जाकर आपको एक बार भगवान शिवजी के शिवलिंग के आशीर्वाद अवश्य करने चाहिए जिससे आपको भगवान शिवजी के आशीर्वाद जरूर प्राप्त होंगे.