मशहूर फिल्म 3 इडियट्स का एक बड़ा फ़ेमस डायलॉग है । “क़ामयाब नहीं क़ाबिल बनो। क़ाबिल बनोगे तो क़ामयाबी झक़ मार के पीछे आएगी”। इस आधुनिक दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी क़ाबिलियत के दम पर सफलता का एक नया अध्याय लिख चुके हैं। जिसमें बड़े-बड़े डॉक्टर, इंजीनिय,र बिजनेसमैन और अभिनेत- अभिनेत्री शामिल है । मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ख़ूबसूरती की वजह से भी जाने जाते हैं। खासकर सिनेमाई पर्दे की अभिनेत्रियां तो आइए आपको मिलवाते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत और दिलकश अभिनेत्री केली ब्रुक से ।
इसे भी पढ़ें – स्वर्ग से आई अप्सरा से कम नहीं लग रही थी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें
कौन हैं केली ब्रुक- केली ब्रुक पेशे से इंग्लिश मॉडल और हॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इनका जन्म 23 नवंबर 1979 को ब्रिटेन में हुआ था। केली ब्रुक का पूरा नाम केली एंड पार्सस है। केली ब्रुक ने हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चाहे वह मॉडलिंग हो या एक्टिंग। केली ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। केली ने स्टेज पर बड़े-बड़े फ़ैशन डिज़ाइनर के क्रिएशन को प्रमोट किया है। केली ने कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी काम किया है जैसे एपसोला, फिश टेल्स, पिरान्हा 3D, किट लेमन- द फिल्म एंड ट्रेडिंग स्टॉक जैसी फिल्में शामिल हैं।
विज्ञान ने भी माना सबसे खूबसूरत- एक बार एक विज्ञानी पत्रिका में छपने वाले लेख “विश्व की सबसे खूबसूरत महिला” के बारे में वैज्ञानिक शोध कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने पाँच हज़ार महिलाओं को चुना था। इस शोध में महिलाओं के रंग ,आकार, वज़न, आंखों का रंग ,बालों का साइज़, बॉडी साइज़ और स्माइल को आधार माना गया था।
इसे भी पढ़ें – जब फ्रांस में जेठानी की शादी में साड़ी पहनकर पहुंची प्रियंका, खूब हुई थी इंडियन लुक की चर्चा, देखें तस्वीरें
केली ब्रुक ने इस सर्वेक्षण में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया था। उस पत्रिका के संपादक ने अपने नोट में लिखा था कि “शी लुक्स फैंटास्टिक इन एवरी एंगल”। मेडिकल साइंस ने भी इस बात को प्रमाणित किया है की केली ब्रुक की बॉडी के हर हिस्से से परफेक्ट है।
प्रोफेशनल लाइफ – केली ग्रुप ने फिल्मों के अलावा कई सारे टीवी शोज भी किए हैं। जिसमें स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज विमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीज़न 3 को जज भी किया है। केली ने बीस वर्ष की उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था। केली ब्रुक को 2005 में सेक्सियस्ट वुमन ऑफ द वर्ल्ड का अवार्ड दिया गया था।