इस साल के पितृपक्ष के दिनों की शुरुआत हो चुकी हैं. पितृपक्ष दिनों में हम अपने पूर्वजों को याद करके पुजा करते हैं और श्राद्ध करते हैं. श्राद्ध करते समय कौवों को खाना खिलाते हैं और पुजा करते हैं. पितृपक्ष में श्राद्ध का काफी ज्यादा महत्व हैं और जो लोग श्राद्ध करते हैं उनको हमेशा शांति मिलती हैं और सभी खुश रहते हैं. पितृपक्ष में श्राद्ध करने से काफी फायदे मौजूद हैं और इन दिनों में दान करने से भी काफी फायदा होता हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिसका दान पितृपक्ष में करने से आपको धन-लाभ होगा और आप धनवान होंगे. तो आईए देखते हैं क्या करना चाहिए दान.
1. काला तिल
काला तिल को काफी पुण्यदान माना गया है. काला तिल का आप अगर दान करेंगे तो आपको उसका काफी फायदा होगा और अपने पितरों के आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बनें रहेंगे. काला तिल दान करने से आपको धन-लाभ होगा.
2. भूमिदान
अगर आपका समय काफी खराब चल रहा है और आपके साथ बुरी घटनाएं घट रहीं हैं तो भूमिदान करना चाहिए. एक छोटा सा टुकड़ा भी आप किसी अच्छे काम के लिए भूमिदान करेंगे तो उसका फल आपको मिलेगा और आपके सारें कष्ट दूर हो जाएंगे.
3. चांदी का दान
चांदी का महत्व हमारे शास्त्रों में काफी बड़ा माना जाता है. चांदी की काफी वस्तुएं हम रखते हैं क्योंकि चांदी से काफी फायदें हमें मिलते हैं. पितृपक्ष में चांदी का दान अगर आप करेंगे तो आपको काफी धन-लाभ होगा और हमेशा आपके साथ अच्छा ही होता रहेगा.
4. वस्त्र दान
कपड़ों का दान एक सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता हैं. पितृपक्ष में आप कपड़ों का दान जरूर करें. आप किसी गरीब को वस्त्र दान करेंगे तो आपको इससे काफी लाभ मिलेगा. आपको धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता.
5. गुड़ और नमक दान
गुड़ और नमक का दान पितृपक्ष में आपको जरूर करना चाहिए. गुड़ और नमक के दान से आपके सारें झगड़े खत्म हो जाएंगे और सभी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. तो पितृपक्ष के दिनों में गुड़ और नमक का दान अवश्य करें.
6. जुते और चप्पल
पितृपक्ष में आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जुते और चप्पल का दान जरूर करें. जुते और चप्पल दान करने से आपके पितरों को अच्छा लगेगा और वो आपको अच्छा आशीर्वाद देंगे और आपके सारें कष्ट दूर हो जाएंगे और आपको धन-लाभ होगा.
7. छाता
छातें का दान पितृपक्ष में आप करेंगे तो आपके सिर पर कोई टेंशन होगा उससे आप मुक्त हो जाएंगे. पितृपक्ष में छाते का दान करने से आपको परेशानियों से दूर करने में सहायता मिलेगी और आपको लाभ मिलेगा.